माधुरी दीक्षित हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार: शक्ल-सूरत पर ताना मारते थे लोग, इस चीज़ ने बदली जिंदगी
मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें लुक्स और नाक ठीक करने को लेकर अनचाही सलाहें दी जाती थीं।
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग झेलने का किया खुलासा। (Photo- Instagram)
Madhuri Dixit Body Shaming: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित आज भले ही लाखों दिलों की धड़कन हों, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी लुक्स को लेकर तंज और सलाहों का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में कदम रखते ही लोग उनकी नाक और शरीर को लेकर ताने मारने लगे थे।
माधुरी ने बॉडी शेमिंग झेलने का किया खुलासा
यूट्यूबर नयनदीप रक्षित से बातचीत के दौरान माधुरी ने 80 के दशक के अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि लोग उनसे कहते थे कि उनकी नाक कैसी है, शरीर ऐसा होना चाहिए, वैसा होना चाहिए।
माधुरी ने कहा, “मैं घर जाकर मां से कहती थी कि लोग ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं। तब मेरी मां हमेशा कहती थीं— चिंता मत करो, जिस दिन तुम्हारी फिल्म हिट हो जाएगी, वही चीज़ उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद आने लगेगी।”
हालांकि उस वक्त माधुरी को अपनी मां की बातों पर यकीन करना मुश्किल लगता था, लेकिन 1988 में तेज़ाब की रिलीज़ के बाद सब कुछ बदल गया। फिल्म सुपरहिट हुई और माधुरी रातोंरात स्टार बन गईं।
हिट के बाद बदल गया नजरिया
माधुरी ने बताया कि तेज़ाब के बाद किसी ने उनकी कद-काठी या लुक्स पर सवाल नहीं उठाया। उन्होंने कहा- “उसके बाद न कोई मुझे पतला होने की सलाह देता था और न ही ये कहता था कि हीरोइन को ऐसा दिखना चाहिए। लोगों ने मुझे जैसे मैं हूं, वैसे ही स्वीकार कर लिया।”
आज की नई अभिनेत्रियों को सलाह देते हुए माधुरी ने कहा, “खुद को किसी तय ढांचे में मत बांधो। ये मत सोचो कि हीरोइन को ऐसा ही दिखना चाहिए। अगर तुम अलग हो, तो वही तुम्हारी खासियत है।”
माधुरी के हालिया काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी हाल ही में वेब सीरीज़ 'मिसेज़ देशपांडे' में नज़र आईं, जिसमें उन्होंने एक सीरियल किलर का किरदार निभाया है। इस सीरीज़ का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है और यह फिलहाल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।