उर्फी जावेद के साथ रात 3 बजे हुई डरावनी घटना: अनजान शख्स ने घर आकर बदतमीजी की; सुबह 5 बजे पुलिस स्टेशन पहुंची इन्फ्लूएंसर

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद के साथ हाल ही में एक डरावनी घटना हुई। मुंबई में देर रात उनके घर के बाहर एक अनजान शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की जिसके बाद वह सुबह 5 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचीं। जानिए पूरी घटना।

Updated On 2025-12-23 12:28:00 IST

Uorfi Javed (Instagram)

Urfi javed: सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर उर्फी जावेद हाल ही में एक बेहद परेशान करने वाले अनुभव से गुज़रीं, जिसे उन्होंने अपनी ज़िंदगी का सबसे डरावना पल बताया। इस घटना के बाद उर्फी ने अपने प्रशंसकों को तब चिंता में डाल दिया, जब उन्होंने सुबह करीब 5 बजे पुलिस स्टेशन से एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की।

रात 3:30 बजे पहुंचा शख्स

उर्फी जावेद ने बताया कि यह घटना रात करीब 3:30 बजे की है, जब वह अपनी बहनों डॉली और अस्फी के साथ घर पर थीं। उसी दौरान उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट के कुछ लोग लगातार करीब 10 मिनट तक डोरबेल बजाते रहे। जब उर्फी ने दरवाज़े के बाहर देखा, तो एक व्यक्ति दरवाज़े के ठीक सामने खड़ा था और ज़ोर देकर दरवाज़ा खोलने को कह रहा था, जबकि दूसरा व्यक्ति थोड़ी दूरी पर खड़ा था। उर्फी ने बताया कि उन्होंने कई बार उन लोगों से जाने के लिए कहा, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। आखिरकार जब उर्फी ने पुलिस बुलाने की चेतावनी दी, तब जाकर वे लोग वहां से हटे।


ईटाइम्स से बातचीत में उर्फी ने बताया कि वे लोग उसी बिल्डिंग के 13वें फ्लोर पर रहने वाले बताए जा रहे हैं और खुद को राजनीतिक रूप से जुड़ा बता रहे थे। उनका व्यवहार बेहद आक्रामक था और वे ऐसे पेश आ रहे थे जैसे उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। पुलिस के आने के बाद भी हालात पूरी तरह शांत नहीं हुए। उर्फी का कहना है कि उन लोगों ने न सिर्फ उनके साथ, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीज़ी की और सब कुछ नकारते रहे।

सबूत मिटाने की कोशिश का आरोप

उर्फी ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे और उनकी बहनें पुलिस स्टेशन जाने के लिए निकल रही थीं, तब उन्होंने उन लोगों को सिक्योरिटी गार्ड से सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने को कहते हुए सुना। वे फिर से अपने राजनीतिक संपर्कों का हवाला दे रहे थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एनसी (नॉन-कॉग्निज़ेबल) दर्ज कर ली है और उर्फी ने लिखित शिकायत भी दी है।


“लड़कियों के लिए ये हालात बहुत डरावने हैं”

इस पूरी घटना ने उर्फी को मानसिक रूप से झकझोर दिया है। उन्होंने कहा, “जब रात 3 बजे कोई दरवाज़ा खुलवाने की ज़िद करे और मना करने पर भी न जाए, तो डर लगना स्वाभाविक है। खासकर जब लड़कियां अकेले रहती हैं, ऐसे हालात बहुत डराने वाले होते हैं।”

उर्फी ने साफ कहा कि उन्हें फिलहाल खुद को सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है और वह जानना चाहती हैं कि आरोपियों के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई होती है। उन्होंने यह भी बताया कि सोसायटी कमेटी इस मामले को लेकर बैठक करने वाली है, ताकि आगे के कदम तय किए जा सकें।

Tags:    

Similar News