Ahaan Panday: अहान पांडे को लड़की ने भेजा था खून से लिखा खत, गर्लफ्रेंड बनना चाहती थी एक फैन

'सैयारा' से रातोंरात स्टार बने अहान पांडे की मां ने उनके फैनडम का एक चौंकाने वाला किस्सा बताया। उन्होंने खुलासा किया कि अहान को खून से लिखा हुआ एक खत मिला था।

Updated On 2025-12-24 17:40:00 IST

अहान पांडे की मां ने बताया 'सैयारा' की सक्सेस के बाद एक्टर के स्टारडम का किस्सा।

Ahaan Panday: फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने बहुत कम समय में जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल इस रोमांटिक ड्रामा में अहान की एक्टिंग और अनीत पड्डा के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन हाल ही में अहान की मां डीन पांडे ने एक इंटरव्यू में शोहरत के उस पहलू के बारे में बात की, जो चौंकाने वाला है।

अहान को मिला फैंस का बेशुमार प्यार

द नॉड को दिए इंटरव्यू में डीन ने बताया कि अहान को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का सबसे बुजुर्ग फैन 80 साल से ज्यादा उम्र का है, जबकि सबसे छोटा फैन महज ढाई साल का है। फैंस के लेटर को लेकर डीन ने कहा- "कई चिट्ठियां बेहद भावुक होती हैं, जिनमें लोग लिखते हैं कि आहान ने उनकी जिंदगी को कैसे प्रभावित किया। अहान अपने फैंस को प्यार से अपनी “आर्मी” कहते हैं।"

डीन ने आगे कहा "कुछ कम उम्र की लड़कियां मासूमियत भरे अंदाज में आहान से शादी करने या उनकी गर्लफ्रेंड बनने की बातें लिखती हैं, जिसे वह बेहद प्यारा मानती हैं। जब मैं देखती हूं कि लोग मेरे बेटे को इतना प्यार कर रहे हैं, तो मुझे गर्व और भावुकता दोनों महसूस होती है।"

खून से लिखा लेटर मिला, परिवार रह गया हैरान

डीन ने एक ऐसा किस्सा भी साझा किया, जिसने उन्हें परेशान कर दिया। उन्होंने बताया- "कुछ महीने पहले उन्हें एक ऐसा पत्र मिला, जो खून से लिखा हुआ था। इस घटना से पूरा परिवार हैरान रह गया।" उन्होंने उस फैन को जवाब लिखकर साफ कहा कि इस तरह की हरकतें नुकसानदेह हैं और अहान कभी नहीं चाहेंगे कि कोई उनके लिए खुद को नुकसान पहुंचाए।

अहान के आगे के प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैयारा की सफलता के बाद अहान पांडे को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही है। अब अहान यशराज फिल्म्स के बैनर तले अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। वह अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली एक एक्शन-रोमांस फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें शरवरी भी अहम भूमिका में होंगी। इस फिल्म में ऐश्नर्य ठाकरे विलेन के किरदार में दिखाई देंगे।

Tags:    

Similar News