Irrfan Khan: 'अंग्रेज़ी मीडियम' की शूटिंग के दौरान दर्द से जूझ रहे थे इरफान खान, कैंसर से बिगड़ गई थी तबीयत

अभिनेता इरफान खान अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' की शूटिंग के दौरान गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और दर्द से जूझ रहे थे। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ने अब इस दर्दनाक दौर का खुलासा किया है।

Updated On 2025-12-26 15:47:00 IST

इरफान खान का 2020 में कैंसर से निधन हुआ था।

Irrfan Khan last movie: दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम उनकी ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर में बनी थी जब वह गंभीर कैंसर से जूझ रहे थे। अब फिल्म की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर स्मृति चौहान ने खुलासा किया है कि शूटिंग के दौरान इरफान असहनीय दर्द में थे और जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ी, उनकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई।

शूट के दौरान कमजोर होते जा रहे थे इरफान

यूट्यूब चैनल डिजिटल कॉमेंट्री के शो अनफोल्डिंग टैलेंट (UT) में बातचीत के दौरान स्मृति चौहान ने बताया कि शूटिंग के दौरान इरफान शारीरिक रूप से काफी कमजोर होते जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इरफान अक्सर ठंड लगने की शिकायत करते थे और उन्होंने लंदन के एक खास ब्रांड के वॉर्मर्स मंगवाने को कहा था।

स्मृति ने कहा- "शूट के दौरान इरफान का शरीर लगातार सिकुड़ता नजर आता था, जिसकी वजह से उनके कपड़ों में अतिरिक्त पैडिंग करनी पड़ती थी। गर्मी के सीन में भी उन्हें कई लेयर्स और पैडिंग वाले वेस्ट पहनाए गए थे, ताकि वे थोड़े सहज महसूस कर सकें।"


कई बार शूटिंग करनी पड़ी रद्द

कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ने यह भी बताया कि कई दिनों तक शूटिंग इसलिए रोकनी पड़ी क्योंकि इरफान सेट तक नहीं पहुंच पा रहे थे। दर्द और कमजोरी के कारण उनके लिए काम करना बेहद मुश्किल हो जाता था। शूटिंग के दौरान उनके परिवार के सदस्य अक्सर उनके साथ रहते थे और जरूरत पड़ने पर उन्हें ब्रेक लेना पड़ता था। स्मृति ने कहा कि इरफान अपने काम के प्रति बेहद समर्पित थे और मुश्किल हालात के बावजूद अभिनय को ही अपनी ज़िंदगी मानते थे।

इरफान का फिल्मी सफर

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी अंग्रेज़ी मीडियम में इरफान खान के साथ राधिका मदान, करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल और रणवीर शौरी नजर आए थे। यह फिल्म 2017 में आई सुपरहिट हिंदी मीडियम की सीक्वल थी।

Full View

इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और 1988 की फिल्म सलाम बॉम्बे! से बड़े पर्दे पर कदम रखा। द वॉरियर, मकबूल, पिकू, द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खास सराहना मिली। उन्होंने लाइफ ऑफ पाई, द अमेज़िंग स्पाइडर-मैन और इन्फर्नो जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया।

लंबी बीमारी से जूझने के बाद इरफान खान का निधन साल 2020 में हुआ। अंग्रेज़ी मीडियम उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।

Tags:    

Similar News