Viral Video: पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ का बुखार, सोशल मीडिया पर छाया लाहौर की पुलिसवाली का डांस

Viral Video: पाकिस्तान में बैन के बावजूद रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का क्रेज। लाहौर पुलिस यूनिफॉर्म में महिला का F9LA गाने पर डांस वीडियो वायरल।

By :  Desk
Updated On 2025-12-26 20:15:00 IST

Viral Video: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म, जिसमें अक्षय खन्ना रहमान डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं, पाकिस्तान और कई गल्फ देशों में बैन होने के बावजूद वहां जबरदस्त लोकप्रिय हो गई है। बैन के बावजूद पाकिस्तानी दर्शक अवैध तरीके से फिल्म डाउनलोड कर देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके गाने और सीन रीक्रिएट करने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर टाइटल ट्रैक और 'FA9LA' गाना वहां ट्रेंड कर रहा है।

हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस यूनिफॉर्म में एक महिला कंधे पर चिड़िया बैठाकर नाचती दिख रही हैं। वह अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत का आइकॉनिक डांस स्टेप कर रही हैं। एक अन्य क्लिप में वह फिल्म के टाइटल ट्रैक पर लोकप्रिय सीन रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के TikTok पर भी खूब वायरल हुआ है। इस महिला को लाहौर की पुलिसकर्मी बताया जा रहा है।


पुलिस यूनिफॉर्म में किया डांस 

जब एक यूजर ने इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाया, तो मालूम पड़ा कि लाहौर पुलिस यूनिफॉर्म में महिलाएं 'धुरंधर' के वायरल ट्रैक पर डांस या पोज देती दिख रही हैं। गाना पाकिस्तान में शादियों समेत कई जगहों पर बजाया जा रहा है, लेकिन पुलिस की आधिकारिक मौजूदगी की कोई पुष्टि नहीं है। यह फैन-मेड या पर्सनल कंटेंट हो सकता है। असली होने की पूरी गारंटी नहीं।

पहले भी हो चुका वायरल

इससे पहले कुछ दिन पहले एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 'FA9LA' गाना बज रहा था और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी स्टेज पर गेस्ट्स का वेलकम करते दिखे। मजेदार बात यह है कि PPP ने ही कराची कोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई है। याचिका में कास्ट और क्रू के खिलाफ FIR की मांग की गई है।



'धुरंधर' फिल्म ने टॉप-10 में बनाई जगह

इस बीच, 'धुरंधर' ने भारत में गुरुवार, 25 दिसंबर को अपने 21वें दिन करीब 28.6 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे कुल घरेलू कलेक्शन 668.80 करोड़ रुपए हो गया। गुरुवार को हिंदी ऑक्यूपेंसी 46.50% रही, जो तीसरे हफ्ते के लिए शानदार है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई है।

Tags:    

Similar News