Nayanthara vs Dhanush: नयनतारा को बर्थडे पर धनुष ने भेजा 24 घंटे का अल्टीमेटम, 10 करोड़ रुपए चुकाने को कहा

Dhanush responds to Nayantharas accusations over her Netflix documentary on her birthday
X
Dhanush- Nayanthara Controversy
Nayanthara-Dhanush: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रह हैं। ऐसे में धनुष से उनका विवाद पीछा नहीं छोड़ रहा है। एक्ट्रेस के बर्थडे पर धनुष ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बड़ी रकम चुकाने को कहा है।

Dhanush Reaction on Nayanthara Accusations: साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। अभिनेता धनुष संग उनका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला एक्ट्रेस की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल से जुड़ा है जो हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं एक्ट्रेस 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रह हैं। ऐसे में धनुष उन्हें उकसाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

धनुष ने नयनतारा को दिया नोटिस
धनुष ने नयनतारा को उनकी डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म 'नानुम राउडी धान' से 3 सेकंड की क्लिप इस्तेमाल करने को लेकर 10 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भेजा था जिसपर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर एक ओपन लेटर शेयर कर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं अब धनुष की फैन पेज टीम ने इसके जवाब में एक्ट्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए डॉक्यूमेंट्री से 3 सेकेंड की क्लिप हटाने को कहा है और अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें 10 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। उनका स्टेमेंट ऐसे वक्त पर आया है जब एक्ट्रेस अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रह हैं।

धनुष के वकील का बयान
इसके अलावा टीम ने धनुष के वकील का ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है जिसमें लिखा है- 'मेरे मुवक्किल (धनुष) फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और उन्हें पता है कि उन्होंने फिल्म के प्रोडक्शन के लिए पैसा कहां-कहां खर्च किया है। फिल्म में किसी भी व्यक्ति को बिहाइंड द सीन्स शूट करने के लिए किसी को नियुक्त नहीं किया गया था और यह स्टेटमेंट बेबुनियाद है। आपके क्लाइंट को इस बात का सबूत देना होगा।' बता दें नयनतारा ने ओपन लेटर में कहा था कि उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री में 3 सेकेंड का वो सीन लिया है जो 'नानुम राउडी धान' में बीटीएस शूट हुआ था।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धनुष की टीम की ओर से नयनतारा और उनके पति विगनेश शिवन को घेरे में लेते हुए कई पोस्ट कए गए हैं। एक पोस्ट में लिखा है- 'उनके जन्मदिन से पहले नयनतारा और विगनेश इस वक्त देश का हॉट टॉपिक बने हए हैं... दोबारा हम से पंगा मत लेना।'

ये भी पढ़ें- Nayanthara: धनुष के 10 करोड़ के केस ठोकने पर भड़कीं नयनतारा, सोशल मीडिया पर बोलीं 'इतना नीचे गिर गए'

नयनतारा और धनुष की फिल्म से जुड़ा है मामला
बताते चलें, नयनतारा की हालिया रिलीज डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल उनके फिल्मी करियर और प्राइवेट लाइफ के बारे में है। इसके ट्रेलर में धनुष और नयनतारा स्टारर फिल्म 'नानुम राउडी धान' (2015) का 3 सेकंड का एक सीन लिया गया है जिसके लिए धनुष ने नामंजूरी जाहिर की थी। दोनों कलाकारों के बीच पहले से ही विवाद छिड़ी हुआ है। वहीं एक्ट्रेस ने धनुष पर घटिया कैरेक्टर और डबल फेस होने के आरोप लगाए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story