Khatron Ke Khiladi 14 के विनर बने करण वीर मेहरा: चमचाती कार के साथ जीती 20 लाख प्राइज मनी
रविवार रात (30 सितंबर) रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का ग्रैंड फिनाले हुआ। जिसमें करण वीर मेहरा ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए विनर बने।
Khatron Ke Khiladi 14 Winner: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का विनर मिल गया है। बीती रात 30 सितंबर को 'खतरों के खिलाड़ी 14' का ग्रैंड फिनाले हुआ। जिसमें करण वीर मेहरा ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को कड़ी टक्कर देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ उन्हें 20 लाख की प्राइज मनी और एक चमचमाती कार भी मिली है।
करण वीर मेहरा बने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर
दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 14' के टॉप 3 में पहुंचने वाले में करण वीर पहले खिलाड़ी थे। इस धमाकेदार ग्रैंड फिनाले एपिसोड में करण वीर और गश्मीर के बीच हेलीकॉप्टर स्टंट हुआ था। जिसमें करण ने जीत हासिल की थी। हालांकि, यह सीजन खूब चर्चा में रहा है। वहीं जीत के बाद करण ने मीडिया से बात करते हुए करण ने कहा कि, 'शो जीतने की चाह से ज्यादा, मुझे लगता था कि मैं ट्रॉफी जीत सकता हूं।'
'मैं बेहोश होने वाला था'
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि यह चाह हर किसी को थी। लेकिन जब विनर का ऐलान हुआ तो, मैं सुन हो गया। मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि आस-पास क्या हो रहा है। सब कुछ स्लो मोशन में था। जब रोहित शेट्टी सर ने मेरा नाम अनाउंस किया तो मैं मानों बेहोश होने वाला था। लेकिन अच्छा नहीं लगता न केकेके का विनर बेहोश होता, लेकिन मैंने खुद पर काबू पा लिया।'
करण का करियर
अगर करण वीर मेहरा के करियर बात करें, तो उन्होंने साल 2005 से टीवी शो 'रिमिक्स' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद टीवी शो 'साथ निभाना साथिया', 'शन्नो की शादी', 'विरोध', 'परी हूं मैं', 'बहनें', 'सूर्या', 'अमृत मंथन', 'पवित्र रिश्ता' और 'पुकार' जैसे सीरियल्स में दिखाई दिए थे।