Aman Jaiswal Death: टीवी एक्टर अमन जायसवाल का निधन, 23 साल की उम्र में सड़क दुर्घटना में गई जान

Aman Jaiswal Death: टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकार अमन जायसवाल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। एक्टर 23 साल के थे। मुंबई में एक सड़क दुर्घटना के दौरान वह बुरी तरह घायल हुए थे।

Updated On 2025-01-18 13:17:00 IST
अभिनेता अमन जायसवाल टीवी शो 'धरतीपुत्र नंदनी' में नजर आए थे।

Aman Jaiswal Death: टेलीविजन के मशहूर अभिनेता अमन जायसवाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। अमन ने टेलीविजन के शो धरतीपुत्र नंदनी में मुख्य किरदार की भूमिका अदा की थी। यह हादसा तब हुआ जब अभिनेता शूटिंग से लौटकर अपने घर जा रहे थे। अभिनेता की मौत से टेलीविजन इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे जोगेश्वरी हाईवे पर हुआ। अमन शूटिंग से लौटकर अपने घर जा रहे थे कि तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद अमन को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे।

टीवी कलाकारों ने जताया दुख
अमन जायसवाल उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बलिया में ही किया जाएगा। टीवी शो 'धरतीपुत्र नंदीनी' के राइटर धीरज मिश्रा ने अमन को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, अलविदा, तुम जीवित रहोगे हमारी यादों में... ईश्वर कभी-कभी कितना क्रूर हो सकता है। आज तुम्हारी मृत्यु ने एहसास करा दिया।

को-स्टार्स ने जताया शोक  
सीरियल धरतीपुत्र में उनके सहकलाकार नवीन रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अमन की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया है।

Navee Rautela Instagram Story

बता दें, अमन को धरतीपुत्र नंदीनी सीरियल से ही सबसे ज्यादा पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने 'उडारियां' और 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में भी अभिनय किया था। अमन जायसवाल के इंस्टाग्राम हैंडल पर 65.7K फॉलोवर्स हैं और सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते थे।

Similar News