Anupama Spoiler: क्या राही खत्म कर देगी प्रेम से रिश्ता? माही चलेगी चाल? आएगा नया ट्विस्ट

Anupama Spoiler: इन दिनों टीवी सीरियल अनुपमा में हाई वॉल्टेज ड्रामा चल रहा है। प्रेम की सच्चाई पूरे शाह परिवार के सामने आ गई है, जिससे राही का दिल पूरी तरह टूट गया है। अब देखना ये है कि क्या राही प्रेम से रिश्ता तोड़ देगी?

Updated On 2025-01-23 17:38:00 IST
सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या होगा, जानिए।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कोठारी परिवार की एंट्री हो चुकी है, जिससे अनुपमा की जिंदगी तहस-नहस हो गई है। अनुपमा ने प्रेम को थप्पड़ मारकर उसकी सच्चाई सबके सामने खोलकर रख दी है। लेकिन अब प्रेम चुप नहीं रहने वाला। अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा कि किस तरह प्रेम सबके सामने राही की बैंड बजाकर रख देगा।

एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम की सच्चाई सामने आने से राही को बहुत दुख पहुंचता है। अब राही प्रेम को गुस्से में खूब सुनाएगी। इतना ही नहीं, राही प्रेम के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का भी ऐलान कर देती है। वहीं अनुपमा भी प्रेम को घर से निकलने के लिए बोल देती है। लेकिन प्रेम घर से नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: पराग की चाल में फसेंगी राही, प्रेम का खुलेगा सारा राज, आएगा बड़ा ट्विस्ट

प्रेम करता है पराग से नफरत  
गुरुवार के एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। क्योंकि शो में अब प्रेम का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिलेगा। प्रेम गुस्से में सारे राज खोलकर रख देगा। शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम पूरे शाह परिवार के सामने अपने और कोठारी परिवार के रिश्ते की सच्चाई खोलकर रख देगा। प्रेम सबको बता देगा कि वो अपने पिता पराग कोठारी से नफरत करता है। जिसे सुन सब हैरान हो जाएंगे, लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब प्रेम ये बताएगा कि ख्याति उसकी असली मां नहीं है।  

क्या मौके का फायदा उठाएगी माही  
अनुपमा के घर में कोठारी परिवार के आने से ड्रामा चल रहा है। अब राही की बातें सुनकर प्रेम गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाएगा और राही को खरी-खोटी सुना देगा। वहीं माही प्रेम और राही के बीच इस दरार का भरपूर फायदा उठाने वाली है। राही और प्रेम के बीच दूरियां बढ़ने से माही नई-नई चालें चलेगी और प्रेम को अपनी ओर खींचने की कोशिश आजमाएगी। 


 

Similar News