The Raja Saab X review: दर्शकों को प्रभास की फिल्म लगी 'डिज़ास्टर', लेकिन इस एक चीज़ की हुई जमकर तारीफ

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज़ दिए हैं। जहां कुछ दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं कई नेटिज़न्स ने नाराज़गी जाहिर की।

Updated On 2026-01-09 13:52:00 IST
दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'द राजा साब' का रिव्यू दिया है।

The Raja Saab X review: प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार शुक्रवार, 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। मलविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल की अहम भूमिकाओं वाली इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले ही काफी एक्साइटमेंट था। वहीं अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज़ देने शुरू कर दए हैं। फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।

सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन

फिल्म के शुरुआती शो देखने के बाद दर्शकों ने एक्स पर अपनी राय खुलकर रखी। कुछ यूज़र्स ने फिल्म के कॉन्सेप्ट को अलग और दिलचस्प बताया, वहीं कई लोगों ने इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स को पुराने ज़माने का कहकर आलोचना की।

एक यूज़र ने लिखा, “राजा साब देखने लायक फिल्म है। इसका सेटअप आम फिल्मों से अलग है। कुछ जगहों पर फिल्म धीमी जरूर लगती है, लेकिन एनर्जेटिक प्रभास स्क्रीन पर छा जाते हैं।”



यूज़र ने डायरेक्टर मारुति के कॉन्सेप्ट की भी तारीफ की और प्रभास को पुराने फुल-एनर्जी अवतार में देखने की खुशी जाहिर की।

‘डार्लिंग प्रभास’ और थमन का म्यूज़िक बना प्लस पॉइंट

हालांकि कई दर्शकों ने फिल्म को औसत बताया, लेकिन ज्यादातर लोग दो बातों पर एकमत नजर आए—प्रभास की स्क्रीन प्रेजेंस और थमन का बैकग्राउंड म्यूज़िक। एक अन्य यूज़र ने लिखा, “इस फिल्म से सिर्फ दो चीज़ें याद रहेंगी—डार्लिंग प्रभास और थमन का दमदार बीजीएम। बाकी ये एक एवरेज कमर्शियल फिल्म है जिसमें सही फ्लो की कमी है।”

5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

फिल्म को लेकर एक और चर्चा का विषय बना है प्रभास की फीस। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर करीब 150 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले प्रभास ने ‘द राजा साब’ के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की फीस ली है। माना जा रहा है कि यह उन्होंने फिल्म के स्केल और कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए किया।

फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी और ज़रीना वहाब जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आते हैं। ‘द राजा साब’ को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।

Tags:    

Similar News