Pregnancy rumours: क्या प्रेग्नेंट हैं अविका गौर? शादी के चार महीने बाद फैली अफवाहों पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने चार महीने पहले ही शादी की थी, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें फैलने लगीं। अब खुद एक्ट्रेस ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है।

Updated On 2026-01-09 17:20:00 IST

अविका गौर ने मिलिंद चंदवानी से 2025 में शादी की थी।

Avika Gor pregnancy rumours: टीवी की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में थीं। बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने रिएलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी के सात-फेरे लिए थे। हालांकि चार महीने बाद ही अविका के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ने लगीं, जिसपर अब खुद एक्ट्रेस ने रिएक्ट कर सच्चाई बताई है।

प्रेग्नेंसी अफवाहों पर बोलीं अविका

अविका ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया था कि 2026 में उनके जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है। वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने अनुमान लगाया कि चार महीने पहले शादी करने के बाद अविका और उनके पति मिलिंद चांधवानी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

हालांकि, टेली टॉर इंडिया से बातचीत में अविका ने साफ कहा, “ये सारी प्रेग्नेंसी अफवाहें बिलकुल गलत हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। कोई और न्यूज है, क्या है, जल्दी बतायेंगे।”

Full View

उनके पति मिलिंद ने भी इस बदलाव पर कहा, “ये ऐसा बदलाव है जिसकी हमने कभी उम्मीद या योजना नहीं बनाई थी। हम कभी इसके बारे में सपने भी नहीं देखते थे। लेकिन ये एक बड़ा और वास्तव में अद्भुत बदलाव है।”

अविका और मिलिंद की शादी

अविका और मिलिंद, जो 2020 से साथ हैं, ने अपनी शादी ‘पति, पत्नी और पंगा’ रियलिटी शो पर की। इस शानदार शादी में दोनों परिवारों ने हिस्सा लिया। शादी की हर रस्म, चाहे वो हल्दी और मेहंदी हो या बारात और फेरे, शो के सेट पर पूरी हुई।

28 वर्षीय अभिनेत्री ने पहले यह भी बताया था कि उन्होंने मिलिंद से शादी का फैसला टीवी पर इसलिए साझा किया क्योंकि वे 2008 से पब्लिक आई थीं और उनके फैंस ने उनके जीवन में हमेशा प्यार और आशीर्वाद दिया है। अविका ने कहा कि उन्होंने चाहा कि उनके दर्शक इस खास मौके का हिस्सा बनें।

Tags:    

Similar News