Viral Video: सूरत में अमिताभ बच्चन को बेकाबू भीड़ ने घेरा, बचते-बचाते निकले 83 साल के एक्टर; इंटरनेट पर लोगों का फूटा गुस्सा
अमिताभ बच्चन के सूरत पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 83 वर्षीय अभिनेता को लोगों ने चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद इंटरनेट पर कई लोगों ने नाराज़गी जताई।
अमिताभ बच्चन ISPL सीजन 3 के लिए सूरत पहुंचे थे जहां भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
Amitabh Bachchan mobbed video: महानायक अमिताभ बच्चन के लाखों दीवाने हैं। फैंस की दीवानगी इस कदर है कि बिग बी की एक झलक पाने के लिए लोग हदें पार कर जाते हैं। इसी बीच शुक्रवार को अभिनेता एक वर्क कमिटमेंट के सिलसिले में मुंबई से सूरत पहुंचे जहां भारी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए जमा हो गए। इस दौरान अमिताभ बच्चन को फैंस की बेकाबू भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया जिसके कारण उन्हें निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
फैंस की भीड़ में फंसे बिग बी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक इमारत के अंदर हैं और चारों ओर से लोग उन्हें घेरकर खड़े हैं। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को भीड़ को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, ताकि अभिनेता को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भीड़ के व्यवहार पर नाराज़गी जाहिर की।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “उन्हें अकेला छोड़ दीजिए, वह 83 साल के हैं।” वहीं एक अन्य ने कहा, “वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि इंसान भी हैं। इस तरह भीड़ करना सही नहीं है।” कई लोगों ने यह भी कहा कि किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद परेशान करने वाला है और अगर फोटो लेनी ही हो तो दूरी बनाए रखनी चाहिए।
ISPL 3 के लिए सूरत पहुंचे अमिताभ बच्चन
दरअसल, अमिताभ बच्चन सूरत इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 3 के सिलसिले में पहुंचे हैं। यह टूर्नामेंट शुक्रवार से सूरत के लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में शुरू हो रहा है। ISPL एक महीने तक चलने वाला टूर्नामेंट है, जिसमें टेनिस बॉल से खेले जाने वाले टी10 मैच होते हैं और यह भारत की स्ट्रीट क्रिकेट संस्कृति का जश्न माना जाता है।
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन माझी मुंबई का सामना श्रीनगर के वीर से होगा। उद्घाटन मैच से पहले शाम 5 बजे एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी। अमिताभ बच्चन इस टीम के सह-मालिक हैं और उनके साथ नीती अग्रवाल भी टीम की को-ओनर हैं।
सूरत रवाना होने से पहले अमिताभ बच्चन को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। वह अपनी टीम के साथ नजर आए और कार से उतरते समय किसी से गंभीर बातचीत करते दिखे। पपराज़ी को देखकर उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान वह ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में दिखाई दिए।
बिग बी का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत, मंजू वारियर, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह समेत कई बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए।