Karan-Tejasswi All Balck Outfit: हाथों में हाथ डाले करण-तेजस्वी का ऑल-ब्लैक लुक हुआ वायरल, देखें वीडियो

Karan-Tejasswi All Balck Outfit: करण-तेजस्वी एक इवेंट के दौरान साथ नजर आए हैं। हाथों में हाथ डाले इस पॉपुलर टीवी कपल की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Updated On 2026-01-09 14:00:00 IST

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Image: varindertchawla)

Karan-Tejasswi All Balck Outfit: टीवी इंडस्ट्री में कुछ कपल ऐसे होते हैं, जिन्हें साथ देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी उन्हीं में से एक हैं। ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, इस कपल की बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है। इसी बीच दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया है।

करण-तेजस्वी के प्यार ने जीता फैंस का दिल

'लाफ्टर शेफ सीजन 3’ में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मौजूदगी ने शो को और भी खास बना दिया है। जहां एक ओर शो में हंसी, मस्ती और कुकिंग का मजेदार तड़का देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर करण-तेजस्वी का प्यार दर्शकों का दिल जीत रही है। जानकारी के मुताबिक, करण इससे पहले भी इस शो से जुड़ चुके हैं, इसलिए उनका अनुभव साफ नजर आता है। वहीं तेजस्वी के लिए यह पहला मौका है, जब वह इस कुकिंग रियलिटी शो में करण के साथ दिखाई दे रही हैं।

इवेंट में साथ दिखे करण और तेजस्वी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को मुंबई में एक इवेंट के दौरान साथ देखा गया है। जैसे ही यह कपल इस इवेंट में आया, वैसे ही सभी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं। दोनों ने इस मौके पर ब्लैक आउटफिट पहना है, और अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना दिया है। करण कुंद्रा ब्लैक आउटफिट के साथ डेनिम और ब्लैक ब्लेजर में काफी कूल लग रहे हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश ने ब्लैक ड्रेस में तहलका मचा दिया है।

मुस्कुराते हुए दिए पोज

इवेंट में पहुंचते ही करण और तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए पोज दिए हैं। दोनों की एक-दूसरे के साथ केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों का दिल जीत ले गई। कैमरों के सामने जिस तरह दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए पोज दिया, उसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

दोनों की लव स्टोरी कब शुरू हुई थी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात बिग बॉस 15 के सेट पर हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शो के दौरान उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आने लगी थी, और बिग बॉस 15 के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। इसलिए कई सालों से साथ रह रहे करण और तेजस्वी आज टीवी के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश न सिर्फ एक मजबूत कपल हैं, बल्कि एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम भी हैं। बिग बॉस 15 से लेकर ‘लाफ्टर शेफ 3’ तक, हर जगह उनकी मौजूदगी खास बन जाती है। हालांकि अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है, फिलहाल इस पर दोनों ने चुप्पी सादी हुई हैं। 

Tags:    

Similar News