Anupama Spoiler: पराग की चाल में फसेंगी राही, प्रेम का खुलेगा सारा राज, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupama Spoiler 22 January 2025 episode,
X
सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या होगा, जानिए स्पॉयर।
Anupama spoiler: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें पराग अपने नए षड्यंत्र से राही को अपना निशाना बनाने वाला है। जानिए आज के एपिसोड में क्या-क्या होगा।

Anupama Spoiler 22 January episode: टेलीविजन के सबसे चर्चित सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के घर में कोठारी परिवार की एंट्री होती है। कोठारी परिवार अनुपमा की बेटी राही को अपने घर की बहु बनाना चाहता है। दरअसल, प्रेम अनुपमा और राही के लिए अपने पिता पराग कोठारी की काफी बेइज्जती करेगा, जो पराग को बहुत बुरा लगने वाला है।

अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए पराग अपनी नई चाल चलता है और इस बार पराग की इस चाल में प्रेम भी बुरी तरह फंसने वाला है। दरअसल, पराग राही का रिश्ता मांगने के लिए उसके घर जाता है और अनुपमा से कहता है कि आज आपसे मिलने डायमंड बिजनेस का बादशाह नहीं बल्कि एक बाप आया है। जिसे सुन अनुपमा कहेगी कि मैं कुछ समझी नहीं।

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिरा के सामने आया RK का सच, अरमान की असली मां की एंट्री से विद्या की दुनिया होगी तबाह!

प्रेम का खुल जाएगा राज
अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा पूरे शाह परिवार के सामने प्रेम को थप्पड़ मारती है। अनुपमा का थप्पड़ लगते ही प्रेम के होश उड़ जाते हैं। उसके बाद अनुपमा सबको प्रेम की असलियत बताती है कि प्रेम कोठारी परिवार का बेटा है। इस बात को सुन राही यकीन नहीं कर पाएगी। लेकिन प्रेम से जवाब मिलने पर राही का दिल पूरी तरह टूट जाएगा। इसके बाद अनुपमा प्रेम को खरी-खोटी सुनाने लगती है। लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू होगा जब पराग राही और प्रेम की शादी की बात करेगा।

पराग लगाएगा अनुपमा पर आरोप
अनुपमा का एपिसोड काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है। इस एपिसोड में अनुपमा और पराग आमने-सामने होंगे। इस दौरान पराग अनुपमा पर संगीन आरोप लगाएगा। लेकिन इस बार अनुपमा चुप नहीं रहेगी और पराग को मुंह तोड़ जवाब देगी। अनुपमा पराग से अपनी बेटी को प्रेम से दूर करने की बात करती भी दिखाई देगी।

वहीं दूसरी तरफ पराग पैसे का रोब दिखाते हुए अनुपमा को पैसे देगा। पराग अनुपमा से कहेगा कि आपने इतने दिन प्रेम को अपने पास रखा, खिलाया-पिलाया, तो इसे लॉजिंग चार्जेस समझकर रख लें। इस बात से अनुपमा भड़क जाएगी और पैसे लेने से इनकार कर देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story