Miss Universe 2025: मेक्सिको की फातिमा ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज, भारत की मणिका टॉप-12 में नहीं पहुंचीं

मेक्सिको की फातिमा बोश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता है। जबकि भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक पहुंचीं, लेकिन टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं।

Updated On 2025-11-21 13:54:00 IST

Miss Universe 2025 Mexico’s Fátima Bosch winner

Miss Universe 2025 Winner: मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब इस बार मेक्सिको की फातिमा बोश ने जीत लिया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित क्राउन डेनमार्क की मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग ने पहनाया। ग्रैंड फिनाले में मिस थाईलैंड फर्स्ट रनर-अप रहीं।

फातिमा बोश की उम्र सिर्फ 25 साल है, लेकिन उन्होंने मेक्सिको से लेकर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक अपनी अलग पहचान बना ली है। वह मेक्सिको में ही जन्मी और पली-बढ़ी हैं। सितंबर की शुरुआत में उन्हें मिस यूनिवर्स मेक्सिको 2025 का क्राउन मिला। इसी जीत के बाद उनका सफर मिस यूनिवर्स की ओर बढ़ा और वे थाईलैंड में आयोजित 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का हिस्सा बनीं।


मिस यूनिवर्स 2025 का ताज पहनने वाली फातिमा बोश वही प्रतियोगी हैं, जिन्होंने सैश सेरेमनी के दौरान हुई विवादित घटना में अपनी स्पष्ट और मजबूत राय रखकर सुर्खियाँ बटोरी थीं। उस समय मिस यूनिवर्स थाईलैंड के डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल ने उन्हें ‘डम्बहेड’ कहकर अपमानित किया था, जिसका फातिमा ने खुलकर विरोध किया।

हालात बिगड़ने पर जब डायरेक्टर ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाया, तो माहौल मिसबिहेवियर जैसा हो गया और इसके खिलाफ सभी कंटेस्टेंट्स एकजुट होकर सैश सेरेमनी से बाहर चली गईं।

ये रहीं मिस यूनिवर्स 2025 की टॉप-5 फाइनलिस्ट

मिस यूनिवर्स 2025 की पहली रनर-अप थाइलैंड की वीना प्रवीनार रहीं। वहीं, सेकंड रनर-अप मिस वेनेजुएला की स्टेफनी अबासाली और थर्ड रनर-अप फिलीपींस की अतिसा मनालो रहीं। जबकि चौथा स्थान कोट दी'वोआर की ओलिविया यासे ने हासिल किया।

मिस यूनिवर्स 2025 के मंच पर मिस मेक्सिको फातिमा बोश से पूछा गया- “आपके नजरिए में 2025 में महिलाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां क्या हैं और मिस यूनिवर्स का ताज पाकर आप दुनिया भर की महिलाओं के लिए सुरक्षित और सशक्त माहौल कैसे बनाएंगी?”

फातिमा बोश ने बेहद आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया- “मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल दूसरों की आवाज बनने के लिए करूंगी। हम यहां सिर्फ बात करने नहीं, बल्कि बदलाव लाने और नई ऊंचाइयां हासिल करने आए हैं। महिलाएं बहादुर हैं, और वही इतिहास लिखती हैं।”


वहीं कोट दी'वोआर की ओलिविया यासे से सवाल पूछा गया- “अगर आप आज मिस यूनिवर्स बनती हैं, तो आप इस मंच को युवा लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कैसे इस्तेमाल करेंगी?”


ओलिविया ने अपने विजन को शब्द देते हुए कहा- “अगर मुझे मिस यूनिवर्स का ताज मिलता है, तो मैं नई पीढ़ी का चेहरा बनना चाहूंगी, जहां संस्कृति और आधुनिक सोच साथ चलें। मैं ऐसी महिला की छवि पेश करूंगी जो बोल्ड हो, आत्मविश्वासी हो और अपनी पहचान पर गर्व करे। मैं युवा लड़कियों की रोल मॉडल बनूंगी और उन्हें बताऊंगी कि वे भी हर मंच पर चमक सकती हैं, खासकर वहां, जहां उन्हें लगता है कि उनके लिए जगह नहीं है।”

फातिमा बोश को कितनी मिली प्राइज मनी?

मिस यूनिवर्स 2025 जीतने के बाद फातिमा बॉश पर पैसों की बारिश हो गई है। उन्हें प्राइज मनी $250,000 (1,99,59,300 रुपए) दी गई है। इसके अलावा उन्हें मंथली सैलरी भी मिलेगी। उनकी मंथली सैलरी $50,000 (44,35,477 रुपए) तय की गई है।

मिस यूनिवर्स 2025 में भारत की मनिका विश्वकर्मा ने दावेदारी पेश की थी। उन्होंने टॉप 30 में बड़े ही आसानी से जगह बना ली थी, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना पाई थीं।

Tags:    

Similar News