मालती चाहर का कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा: पिता समान निर्माता ने KISS किया, तो एक डायरेक्टर ने होटल में बुलाया

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट रहीं मालती चाहर ने अपने साथ फिल्म इंडस्ट्री में हुए कास्टिंग काउच की घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में एक डायरेक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की।

Updated On 2025-12-17 17:00:00 IST

बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया। (Photo- Instagram)

Malti Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने हाल ही में बिग बॉस 19 का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के उस बुरे अनुभव का खुलासा किया जिससे वह परेशान रहीं। मालती ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के कई मामलों का सामना करना पड़ा।

मालती ने बताया कि उनके साथ एक डायरेक्टर ने बदतमीजी की, तो वहीं एक उम्रदराज फिल्म मेकर ने जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि ये सभी घटनाएं तब हुईं जब वह इंडस्ट्री में नई थीं और अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं।

'डायरेक्टर ने किस करने की कोशिश की'- मालती

मालती ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा कि इन अनुभवों ने उन्हें यह सिखाया कि फिल्म इंडस्ट्री में कभी कोई अपना नहीं होता। मालती ने इंटरव्यू में कहा, "हां, कभी-कभी ऐसा हुआ है। मैंने अपने पापा को भी बताया कि कुछ लोगों ने कोशिश की, लेकिन कोई हद से आगे नहीं गया। लोग यहां बहुत स्मार्ट हैं और आपकी बॉडी लैंग्वेज को समझ लेते हैं। मेरे पापा एयरफोर्स में रहे हैं, इसलिए मेरी बातों में मेरी सादगी और अनुशासन झलकता है।"


उन्होंने आगे बताया कि एक उम्रदराज निर्देशक ने प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें साइड में हग करने के दौरान लिप्स पर किस करने की कोशिश की। मालती ने कहा, "मैं सन्न रह गई थी और तुरंत उन्हें चुप करा दिया। मैंने कभी उनसे दुबारा मुलाकात नहीं की। उस घटना ने मुझे सिखाया कि किसी को पिता समान नहीं मानना है और हमेशा सतर्क रहना चाहिए।"

'कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया'

मालती ने यह भी साझा किया कि जब उन्होंने किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो कई बार उन्हें प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री में लड़कियों के पास बहुत कुछ होता है, लेकिन आपको अपने लिए खड़ा होना पड़ता है। लड़के पावर पोजिशन का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन आपको झुकना नहीं है।"

उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवारिक बैकग्राउंड के कारण कई लोग पहले ही उनसे दूरी बनाए रखते थे। "एक दक्षिण भारतीय निर्देशक ने मुझे अकेले मिलने के लिए होटल का रूम नंबर दिया था, लेकिन मैं वहां गई ही नहीं। मैंने साफ कह दिया कि मीटिंग सबके साथ कहीं और कर सकते हैं।"

Tags:    

Similar News