Lucky Ali: लकी अली ने जावेद अख्तर को ‘मॉन्स्टर’ कहने के बाद मांगी माफी, देखें वायरल पोस्ट

सिंगर लकी अली ने जावेद अख्तर को लेकर दिए अपने मजाकिया कमेंट्स के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

By :  Desk
Updated On 2025-10-23 13:58:00 IST

लकी अली ने जावेद अख्तर को मॉन्स्टर कहने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी, फैंस कर रहे उनके मजाकिया अंदाज़ की तारीफ।

Lucky Ali: सिंगर-सॉन्गराइटर लकी अली ने हाल ही में अपने पुराने विवादित कमेंट्स के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'मॉन्स्टर' कहा था। उनकी यह टिप्पणी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस के बीच बहस का कारण बनी।

हालांकि, लकी अली ने माफी के साथ अपने फेमस ह्यूमर का तड़का भी जोड़ा। उन्होंने पोस्ट में स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा, “मेरा मतलब था कि घमंड बुरा होता है… यह मेरी तरफ़ से एक गलत कम्युनिकेशन था… मॉन्स्टर्स की भी भावनाएं हो सकती हैं और अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं…”

जानें वायरल वीडियो और विवाद का कारण

यह पोस्ट तब आया जब जावेद अख्तर की एक पुरानी क्लिप फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में अख्तर शोले के एक सीन और बदलती कल्चरल सेंसिटिविटी पर चर्चा कर रहे थे। इसी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में लकी अली ने लिखा था, “जावेद अख्तर जैसे मत बनो, कभी ओरिजिनल और बदसूरत मत बनो…”


यह लाइन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और फैंस के बीच बहस का कारण बनी।

जावेद अख्तर का बयान

वीडियो में जावेद अख्तर बताते हैं कि कैसे उन्होंने और सलीम खान ने शोले के कुछ सीन लिखे। अख्तर ने कहा, “शोले में एक सीन था जिसमें धर्मेंद्र शिव जी की मूर्ति के पीछे छिपकर बोलते हैं, और हेमा मालिनी सोचती हैं कि शिव जी उनसे बात कर रहे हैं। क्या आज वैसा सीन हो सकता है? नहीं, मैं आज ऐसा कोई सीन नहीं लिखूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि लोग अपने आप को दूसरों की तरह ढालने लगते हैं, और यह एक तरह की सांस्कृतिक ट्रेजेडी है।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया

लकी अली के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींचा। कई लोग उनके मजाकिया अंदाज़ को सराह रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे लेकर गंभीर बहस भी की। इस मामले ने बॉलीवुड और सोशल मीडिया में धर्म और सांस्कृतिक संवेदनशीलता पर चर्चा को फिर से उभारा।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News