Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Review: तुलसी-मिहिर की जोड़ी ने यादें की ताजा, नए अंदाज में लौटीं स्मृति ईरानी
टीवी का आइकोनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर लौट आया है। इसके पहले एपिसोड ने दर्शकों को पुरानी यादों में डुबो दिया। जानिए दर्शकों का रिव्यू...
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रिव्यू
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Review: टीवी का मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर नए अंदाज़ में लौट आया है। इसका पहला एपिसोड 29 जुलाई से प्रसारित हुआ जिसने आते ही लोगों का दिल जीत लिया है। स्मृति ईरानी के कमबैक ने साबित कर दिया है कि इस धारावाहिक की विरासत आज भी उतनी ही खास है। जानिए दर्शकों का रिव्यू...
दर्शकों की यादें हुईं ताजा
इस शो की वापसी ने फैंस की यादें ताजा कर दीं। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तुलसी और मिहिर की जोड़ी को दोबारा साथ देखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
ये भी पढ़ें- अभिनेता पृथम को मिली धमकियां: जेल में बंद एक्टर दर्शन के फैंस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
जैसे ही शो का टाइटल ट्रैक बजा तो तुलसी विरानी के रूप में एक बार फिर स्मृति ईरानी की एंट्री देख सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं।
एक यूजर ने X पर लिखा, “जब मैं बच्ची थी तब उन्हें बड़े ही ड्रामेटिक अंदाज में घर का दरवाजा खोलते देखती थी... आज भी वही अंदाज, वही पुरानी धुन और स्मृति ईरानी, यादें ताजा हो गईं।
एक यूज़र ने लिखा, “मैं तो बच्चे की तरह रो पड़ा... इस टाइटल ट्रैक से कितनी यादें जुड़ी हैं। तुलसी-सविता की जोड़ी, फैमिली वैल्यूज़ और बैकग्राउंड म्यूज़िक सब कुछ वैसा ही
एक और फैन ने लिखा, “शब्द नहीं हैं इस फीलिंग को बयां करने के लिए। ये सिर्फ एक शो नहीं, यादों का पिटारा है। टीवी का वो सुनहरा दौर वापस आ गया है!”
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan BF: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग सारा अली खान हुईं स्पॉट, जानें कौन हैं अर्जुन बाजवा
'क्योंकि सास भी...' आइकॉनिक शो बना
बताते चलें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी साल 2000 से 2008 तक प्रसारित हुआ था। इस शो के 1,833 एपिसोड्स दिखाए गए थे जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस बार फिर स्मृति ईरानी ने 25 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी की है। शो में वह तुलसी विरानी के आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगी।