Kap's Cafe Firing: 'सलमान के साथ काम करोगे, तो मरोगे' कपिल शर्मा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है। अब एक ऑडियो सामने आया है जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताने वाले शख्स ने कपिल को धमकी दी है।

Updated On 2025-08-08 18:11:00 IST

कपिल शर्मा के शो में सलमान खान नजर आए थे।

Kapil Sharma Threat: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर एक महीने के अंदर दो बार गोलीबारी की घटना हो चुकी है। 7 जुलाई को भी कैप्स कैफ पर 6 बार गोलीबारी हुई। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बड़ी खबर है कि इस घटना को लेकर शुक्रवार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताने वाला व्यक्ति फायरिंग की वजह सलमान खान को बताता है।

सलमान खान हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीज़न 3 के पहले एपिसोड में दिखाई दिए थे।

ऑडियो में मिली धमकियां

इस ऑडियो में कथित शख्स ने खुद को ‘हैरी बॉक्सर’ बताया है। उनसे दावा किया कि पहली और अब दूसरी फायरिंग कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो में सलमान खान को बुलाया था।

इतना ही नहीं, उसने यह भी धमकी दी कि जो भी कलाकार, निर्देशक या प्रोड्यूसर सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे AK-47 से गोली मारी जाएगी। ऑडियो में शख्स ने कहा-

"हम मुंबई का माहौल ऐसा बिगाड़ देंगे जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा… जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, वो अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा।”

हालांकि इस ऑडियो की हरिभूमि स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें- Kap’s Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हमला, इलाके में फैली दहशत

पहले भी हो चुकी है फायरिंग

गौरतलब है कि जुलाई में भी कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई थी। उस वक्त बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक सदस्य हरजीत सिंह उर्फ लड्डी, ने फेसबुक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली थी। हरजीत भारत में वांछित आरोपी है।

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का दावा
दूसरी बार फायरिंग के बाद एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जो गोल्डी ढिल्लों के नाम से था। गोल्डी ढिल्लों कभी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गठबंधन का हिस्सा माना जाता था। इस पोस्ट में दावा किया गया कि कपिल शर्मा की कॉल्स का जवाब न देने की वजह से फायरिंग की गई और चेतावनी दी गई कि अगला संदेश मुंबई में दिया जाएगा।

सलमान खान और बिश्नोई गैंग के बीच पुरानी रंजिश

सलमान खान को बिश्नोई गैंग लंबे समय से निशाना बनाता रहा है। 1998 में राजस्थान में दो काले हिरणों के शिकार के मामले को लेकर गिरोह का दावा है कि सलमान ने बिश्नोई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत की थीं। पिछले साल अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर भी फायरिंग हुई थी, जिसमें बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था।

Tags:    

Similar News