Kanika Kapoor: फैन ने स्टेज पर चढ़कर कनिका कपूर से की बदतमीजी, लाइव शो से वीडियो वायरल
हाल ही में सिंगर कनिका कपूर के साथ बड़ी घटना हो गई। मेघालय में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन अचानक स्टेज पर चढ़ गया और कनिका के पैरों से लिपट गया। इसका वीडियो वायरल होते ही सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कनिका कपूर के साथ फैन ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल
Kanika Kapoor Viral Video: सिंगर कनिका कपूर के साथ हाल ही में एक घटना हुई जब वह मेघालय में आयोजित मेगॉन्ग फेस्टिवल 2025 में परफॉर्म कर रही थीं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें लाइव शो के दौरान कनिका कपूर से एक फैन ने बद्तमीजी की।
इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें कनिका स्टेज पर लाइव परफॉर्म करती हैं और अचानक एक अनजान शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे स्टेज पर चढ़ जाता है और उनके पैरों से लिपट जाता है। कनिका तुरंत उसे पीछे करती हैं औप बचती नजर आती हैं। वहीं एक सिक्योरिटी उस शख्स को पकड़ लेता है। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे खींचकर मंच से नीचे उतारा, लेकिन जिस आसानी से वह मंच तक पहुंच गया, उसने दर्शकों और आयोजकों दोनों को हैरान कर दिया।
गौर करने वाली बात यह रही कि कनिका कपूर ने पूरी घटना के दौरान अपना संयम नहीं खोया और बिना रुके गाना जारी रखा।
सुरक्षा व्यवस्था पर लोग भड़के
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद लोगों ने कार्यक्रम में सुरक्षा की कमजोरियों पर तीखा सवाल उठाया। कई लोगों का कहना है कि ऐसी चूक किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।
करण औजला के साथ भी हुआ था हादसा
हाल ही में मुंबई में हुए Rolling Loud India शो के दौरान पंजाबी सिंगर-रैपर करन औजला के चेहरे पर भीड़ से फेंकी गई एक टी-शर्ट आकर लगी थी। औजला ने उस पर शांत रहते हुए प्रतिक्रिया दी, लेकिन इस घटना ने दर्शकों के अनुशासन और कलाकारों की सुरक्षा पर चर्चा को और हवा दी।