kalabhavan Navas Death: मलयालम अभिनेता कलाभवन नवास का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है। मिमिक्री आर्टिस्ट, गायक और अभिनेता कलाभवन नवास का 51 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया। इस खबर ने उनके चाहने वालों और इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।

Updated On 2025-08-02 10:12:00 IST

kalabhavan Navas Death

kalabhavan Navas Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता, मिमिक्री आर्टिस्ट और गायक कलाभवन नवास का शुक्रवार शाम निधन हो गया। 51 वर्षीय नवास चोट्टानिक्कारा के एक होटल में फिल्म की शूटिंग के लिए रुके थे।

शुक्रवार को नवास को होटल से चेक आउट करना था, लेकिन जब वे समय पर बाहर नहीं आए, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर नवास बेहोश पाए गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत का कारण

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा मौत का कारण हो सकता है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।

फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में दौड़ी शोक की लहर

नवास के निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "नवास की कला ने मलयालम संस्कृति को समृद्ध किया। उनका जाना एक बड़ी क्षति है।"

नवास का योगदान

कलाभवन नवास ने मलयालम सिनेमा में अपनी अभिनय प्रतिभा, मिमिक्री और गायकी से दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने हिटलर ब्रदर्स, जूनियर मैंड्रेक, चंदामामा, वेट्टम, चट्टाम्बिनाडु जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया। इसके अलावा, टीवी शो और स्टेज प्रोग्राम में भी उनकी प्रस्तुतियां काफी लोकप्रिय थीं।

नवास का निजी जीवन
नवास की पत्नी रेहाना नवास एक अभिनेत्री हैं। दोनों ने 2002 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं - नाहरिन, रिहान और रिदवान।

ये भी पढ़िए... 

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का जलवा कायम; 6 हफ्तों से Netflix के टॉप 10 में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', जानें कारण

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानिए विनर लिस्ट

Housefull 5 OTT: घर बैठे देखें अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', जानिए कब और कहां


Tags:    

Similar News