The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का जलवा कायम; 6 हफ्तों से Netflix के टॉप 10 में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', जानें कारण

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लगातार 6 हफ्तों से Netflix India के टॉप 10 में बना हुआ है।
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का कॉमेडी साम्राज्य अब और भी मजबूत हो गया है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा The Great Indian Kapil Show Season 3 लगातार छह हफ्तों से Netflix India के टॉप 10 शोज की लिस्ट में बना हुआ है। यह कपिल शर्मा के फैंस और भारत में कॉमेडी के बढ़ते क्रेज का साफ संकेत है।
कॉमेडी और कनेक्शन का जबरदस्त मिश्रण
इस शो में जहां कपिल की चुटीली बातें हैं, वहीं परिवारिक पलों की गर्माहट भी है। यही कारण है कि दर्शक हर हफ्ते बेसब्री से अगले एपिसोड का इंतज़ार करते हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी इस शो की सफलता को स्थानीय कहानियों और मनोरंजनकारों के साथ अपनी गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है।
सितारों से सजी महफिल
पिछले एपिसोड्स में कई बड़े सितारे आए और शो की रौनक बढ़ाई। इनमें सलमान खान, सारा अली खान, अजय देवगन, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अगले एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मौजूद रहेंगे।
अजय देवगन ने कहा – 'यहां आकर मैं आज़ाद महसूस करता हूं'
अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में एपिसोड के दौरान कहा, ''यहां आना हमेशा मजेदार होता है... मुझे पूरा सेटअप बहुत पसंद है! यह आदमी (कपिल) हर दिन और भी मज़ेदार होता जा रहा है।''
अजय देवगन की यह बात दर्शाती है कि शो की सहजता और दोस्ताना माहौल कितना असरदार है।
क्यों हिट हो रहा है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की लगातार सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका कंटेंट है। हर एपिसोड में इसका कंटेट नया, ताजा और बेहद मजेदार होता है। शो में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों से होने वाली दिलचस्प बातचीत भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। इसके अलावा, पॉडकास्टर्स, सिंगर्स और ओटीटी स्टार्स के यूनिक कॉम्बिनेशन ने शो को और भी अलग बना दिया है। इन सबके बीच कपिल शर्मा और उनकी टीम की शानदार टाइमिंग, पंचलाइन और आपसी तालमेल शो को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। यही वजह है कि यह शो हर हफ्ते दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहता है।
