Housefull 5 OTT: घर बैठे देखें अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', जानिए कब और कहां

हाउसफुल 5 ओटीटी पर रिलीज हो गई है।
X

हाउसफुल 5 ओटीटी पर रिलीज हो गई है।

कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का मजा आप कहां और कब ले सकते हैं, यहां जानिए।

Housefull 5 OTT release: थिएटर्स में रिलीज के बाद अब दर्शक 'हाउसफुल 5' का मजा अपने घर बैठे ले सकेंगे। मल्टीस्टार कास्ट से सजी इस कॉमेडी फिल्म ने करीब 300 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस जैसे स्टार्स ने इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाया था, जिसे अब आप घर पर ही बिंज वॉच कर सकेंगे। जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है ये फिल्म।

इस प्लेटफॉर्म पर देखें 'हाउसफुल 5'
आपको बता दें, 'हाउसफुल 5' 1 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। शुक्रवार को प्लेटफॉर्म ने इसकी आधिकारिक घोषणा की और इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल वीडियो भी शेयर किया।

ये भी पढ़ें- Divorce: युजवेंद्र चहल ने धनश्री को दिया था धोखा? तलाक पर पहली बार बोले क्रिकेटर

क्या है खास 'हाउसफुल 5' में?
इस फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक जबरदस्त स्टारकास्ट नजर आई जिसमें अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज़, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर और सौंदर्या शर्मा जैसे नाम शामिल हैं।

क्लाइमैक्स बना फिल्म की खासियत
हाउसफुल 5 एक मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी है, जो दो भागों में रिलीज़ हुई- हाउसफुल 5 A और हाउसफुल 5 B। दोनों हिस्सों की शुरुआत एक जैसी होती है, लेकिन क्लाइमेक्स में दो अलग-अलग कातिलों का खुलासा होता है। मेकर्स के मुताबिक, यह अनोखा कॉन्सेप्ट कई सालों से उनके मन में था, जिसे अब जाकर उन्होंने पर्दे पर उतारा।

ये भी पढ़ें- Big Boss 19: सलमान खान का नया अंदाज, कंटेस्टेंट लिस्ट से लेकर जानिए शो की हर डीटेल्स

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही ₹200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली थी। ग्लोबली फिल्म ने ₹300 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार किया, हालांकि इसे लेकर दर्शकों की राय मिली-जुली रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story