Divorce: युजवेंद्र चहल ने धनश्री को दिया था धोखा? तलाक पर पहली बार बोले क्रिकेटर

युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक पर तोड़ी चुप्पी
X

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने फरवरी 2025 में तलाक लिया था।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक के बाद लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। फरवरी 2025 में उन्होंने धनश्री वर्मा से तलाक लिया था।

Yuzvendra Chahal on Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इस साल फरवरी में तलाक लिया था। अब हाल ही में चहल ने अपने तलाक पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके तलाक के दौरान उनपर 'चीटर' होने की अफवाहें फैलाई गईं, जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ।

राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल ने कहा,
"जब मेरा तलाक का केस चल रहा था और बाद में जब तलाक हुआ, तो मेरे बारे में यह अफवाह फैलाई गई कि 'वो चीटर है'। लेकिन मैंने कभी जिंदगी में किसी के साथ चीट नहीं किया। मैं वैसा इंसान हूं ही नहीं। मेरे जैसा लॉयल इंसान मिलेगा ही नहीं।"


चहल का खुलासा: 'सुसाइड के विचार आने लगे थे'

चहल ने खुलासा किया कि तलाक के दौरान परेशानिया इतनी बढ़ गईं कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें रातों की नींद नहीं आती थी, वे डिप्रेशन में चले गए थे और यहां तक कि उनके मन में आत्महत्या के विचार भी आते थे।

उन्होंने कहा,

"मुझे आत्महत्या के विचार आते थे, मैं अपनी ज़िंदगी से थक चुका था, मैं दो घंटे रोता था। मैं सिर्फ दो घंटे सोता था। यह 40-45 दिनों तक चलता रहा। मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था। मैं क्रिकेट में इतना व्यस्त था कि फोकस नहीं कर पा रहा था। मैं डर जाता था।"

चहल और कोरियोग्राफर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगीं। जब चहल तलाक के लिए कोर्ट पहुंचे थे तब उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी, उसपर भी लोग तरह-तरह की बातें करने लगे थे। चहल ने उस वायरल टी-शर्ट के पीछे की कहानी भी साझा की, जिस पर लिखा था "Be Your Own Sugar Daddy"

उन्होंने कहा,
"शुरुआत में मेरा मन नहीं था वो पहनने का, लेकिन जब सामने से कुछ बातें हुईं, तो मैंने कहा कि अब किसी की परवाह नहीं है। मैंने वो टी-शर्ट एक मैसेज देने के लिए पहनी। मैंने किसी को गाली नहीं दी, कुछ भी गलत नहीं किया। बस अपने तरीके से जवाब दिया।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story