Kajol Nude Color Gown: 51 की उम्र में भी जलवा कायम! काजोल के गाउन ने चारों तरफ बिखेरी चमक

Kajol Nude Color Gown: एक्ट्रेस काजोल का ग्लैमरस अंदाज 51 की उम्र में भी न्यूड-गाउन और डायमंड ज्वेलरी के साथ रेड कार्पेट पर छा गया।

Updated On 2025-08-18 18:48:00 IST

एक्ट्रेस काजोल का खूबसूरत गाउन लुक (Image: varinder chawla)

एवरग्रीन और टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। 51 साल की उम्र में भी उनका फैशन सेंस हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। हाल ही में काजोल मुंबई में आयोजित ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने शानदार रेड कार्पेट लुक से सबका ध्यान खींचा। उनका न्यूड-कलर फ्लोर-लेंथ गाउन और चमचमाते शाम की सबसे बड़ी सेंसेशन बना दिया।

हीरे-जवाहरात ने चुराया फैंस का दिल

काजोल ने अपने न्यूड कलर गाउन ईयररिंग्स, ट्रिपल-लेयर्ड डायमंड ब्रेसलेट और स्टैक्ड डायमंड रिंग पहनकर पूरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत एमराल्ड रिंग भी पहनी, जिसने उनके लुक में शाही अंदाज की याद दिला दी थी।

न्यूड कलर गाउन का कमाल

काजोल का यह फ्लोर-लेंथ गाउन वाकई शो-स्टॉपर रहा। इस गाउन की खासियत थी इसका वन-शोल्डर डिजाइन और स्वीटहार्ट नेकलाइन। गाउन का फिटिंग उनकी कर्व्स को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। गाउन के फ्रंट पर प्लीटेड पैटर्न और फ्लोई स्कर्ट का फ्लोर-लेंथ लुक को एलिगेंट टच दिया।

हेयरस्टाइल कैसा था

हेयरस्टाइल की बात करें तो काजोल ने अपने बालों को मैसी ट्विस्टेड बन में स्टाइल किया। इस बन को साइड-पार्टेड किया गया था, जिसमें कुछ ढीले स्ट्रैंड्स को सॉफ्ट वेव्स में सेट किया गया था। इस हेयरस्टाइल ने उनके चेहरे को और खूबसूरत और परफेक्ट फ्रेम किया।

मेकअप से निखरी ग्लोइंग ब्यूटी

काजोल का मेकअप भी उनके गाउन और ज्वेलरी की तरह ही शानदार था। उन्होंने अपने लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए चुना

  • फेदर्ड ब्रोज
  • डार्क रेड लिप्स
  • शिमरिंग गोल्ड आई शैडो
  • मस्कारा-लैशेज़
  • फ्लश्ड चीक्स और ल्यूमिनस हाइलाइटर
  • इस पूरे मेकअप ने काजोल की रेड कार्पेट अपीयरेंस को क्लासी और टाइमलेस बना दिया

फैशन आइकन के तौर पर काजोल

ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 में काजोल का यह रेड कार्पेट लुक यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं। उनकी एलिगेंस और कॉन्फिडेंस ने इस बात को और मजबूत किया कि बॉलीवुड में उनका चार्म आज भी उतना ही दमदार है।

Tags:    

Similar News