Janvhi Kapoor Mini Dress: क्या आप बार्बी डॉल जैसी दिखना चाहती हैं, जान्हवी की ड्रेस पर डालिए नजर
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का येलो मिनी ड्रेस लुक बार्बी डॉल जैसी खूबसूरती दिखाता है। स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पाने के लिए यह आउटफिट परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का मिनी ड्रेस लुक (Image: varinder chawla)
Janvhi Kapoor Mini Dress: आजकल लड़कियां जब भी आउटफिट चुनती हैं तो चाहती हैं कि उनका लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ ग्लैमरस भी दिखे। हर किसी के मन में यह ख्वाहिश रहती है कि उनकी ड्रेसिंग देखकर लोग तारीफ किए बिना न रह सकें। खासकर तब जब किसी पार्टी या खास मौके पर जाना हो।
ऐसे में कई बार हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की स्टाइल से इंस्पिरेशन लेते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक लुक सामने आया है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। पीले रंग की मिनी ड्रेस में वह किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। अगर आप भी डॉल जैसी क्यूट और ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो जान्हवी का यह आउटफिट आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।
बार्बी डॉल जैसी लगीं जान्हवी कपूर
मिनी ड्रेस हमेशा से लड़कियों की फेवरेट रही है। यह न सिर्फ आपको स्मार्ट दिखाती है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी एलीगेंट टच देती है। जान्हवी की यह येलो मिनी ड्रेस हल्के फ्लोई फैब्रिक से बनी थी जो समर और पार्टी वियर दोनों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसका शॉर्ट लेंथ और फिटिंग स्टाइल ने उनकी फिगर को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया। अगर आप भी बार्बी डॉल जैसी लुक पाना चाहती हैं तो मिनी ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। यह ड्रेस आपको किसी भी फ्रेंड्स गेट-टुगेदर, बर्थडे पार्टी या कैजुअल आउटिंग में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती है।
पार्टी में जाने के लिए मिनी ड्रेस
मिनी ड्रेस हमेशा से लड़कियों की फेवरेट रही है। यह न सिर्फ आपको स्मार्ट दिखाती है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी एलीगेंट टच देती है। जान्हवी की यह येलो मिनी ड्रेस हल्के फ्लोई फैब्रिक से बनी थी जो समर और पार्टी वियर दोनों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसका शॉर्ट लेंथ और फिटिंग स्टाइल ने उनकी फिगर को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया। अगर आप भी बार्बी डॉल जैसी लुक पाना चाहती हैं तो मिनी ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। यह ड्रेस आपको किसी भी फ्रेंड्स गेट-टुगेदर, बर्थडे पार्टी या कैजुअल आउटिंग में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती है।
हाई हील्स के साथ परफेक्ट मैचिंग
जान्हवी ने इस येलो मिनी ड्रेस के साथ हाई हील्स कैरी की थीं। हाई हील्स ने उनकी हाइट और पर्सनैलिटी को और भी एन्हांस किया। मिनी ड्रेस और हाई हील्स का कॉम्बिनेशन हमेशा से ग्लैमरस माना जाता है क्योंकि यह आपकी लुक को एकदम चिक और मॉडर्न बना देता है। अगर आप भी पार्टी में अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हाई हील्स को मिनी ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं।
इयररिंग्स ने बढ़ाई खूबसूरती
जान्हवी ने कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने थे जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। ज्वेलरी हमेशा से आउटफिट का सबसे अहम हिस्सा होती है। अगर आप मिनी ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ छोटे-छोटे स्टाइलिश ईयररिंग्स या स्टड्स परफेक्ट चॉइस रहेंगे। इससे आपका लुक ओवरडोन भी नहीं लगेगा और एलीगेंट भी दिखेगा।
मेकअप और हेयरस्टाइल
जान्हवी ने इस लुक के साथ हल्का-सा मेकअप किया था जिसमें न्यूड शेड्स का इस्तेमाल था। मिनी ड्रेस के साथ ज्यादा हैवी मेकअप की जरूरत नहीं होती। हल्का ब्लश, ग्लॉसी लिपस्टिक और मास्कारा आपके चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक देते हैं। वहीं बात हेयरस्टाइल की करें तो जान्हवी ने अपने बालों को ओपन रखा था, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा नैचुरल और खूबसूरत नजर आया।
क्यों लड़कियों के लिए बेस्ट है मिनी ड्रेस
- यह ड्रेस आपकी पर्सनैलिटी को स्मार्ट और स्टाइलिश दिखाती है।
- समर सीजन में मिनी ड्रेस पहनना बेहद कम्फर्टेबल रहता है।
- पार्टी, कैजुअल आउटिंग या ट्रिप – हर जगह के लिए परफेक्ट चॉइस।
- इसे हाई हील्स, स्नीकर्स या फ्लैट्स के साथ अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।
फैशन टिप्स
- अगर आपकी हाइट कम है तो मिनी ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनें।
- ज्वेलरी को हमेशा कम रखें, ताकि लुक ग्रेसफुल लगे।
- ड्रेस के कलर को सीजन और आपकी स्किन टोन के हिसाब से चुनें।
- डेनिम जैकेट या श्रग के साथ मिनी ड्रेस को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह येलो मिनी ड्रेस लुक इस बात का सही स्टाइल आपको बार्बी डॉल जैसी खूबसूरती दे सकती हैं। मिनी ड्रेस न सिर्फ आपको ट्रेंडी और यंग लुक देती है, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाती है। अगर आप भी डॉल जैसी ग्लैमरस और प्यारी दिखना चाहती हैं तो अपने अगले आउटिंग के लिए मिनी ड्रेस जरूर ट्राई करें और जान्हवी की तरह सबका ध्यान अपनी ओर खींच लें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।