Ikkis Final Trailer: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' का फाइनल ट्रेलर रिलीज, धर्मेंद्र के दमदार डायलॉग ने जीता दिल

आगामी वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। अगस्त्य नंदा की मुख्य भूमिका और धर्मेंद्र के दमदार डायलॉग ने ट्रेलर को खास बना दिया है।

Updated On 2025-12-19 17:42:00 IST

फिल्म 'इक्कीस' में धर्मेंद्र आखिरी बार नजर आएंगे। 

Ikkis Final Trailer: आगामी बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ये फिल्म नए साल पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही जो 1 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी। इसका दूसरा ट्रेलर काफी दमदार है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। खासकर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के दमदार डायलॉग को लेकर, जो ट्रेलर का सबसे मजबूत पल माना जा रहा है।

ट्रेलर में दिखी जंग और जज़्बात की कहानी

फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं जिन्होंने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में अरुण खेत्रपाल के सैन्य प्रशिक्षण, पारिवारिक रिश्तों और संघर्षों की झलक देखने को मिलती है। कहानी केवल युद्ध के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि एक युवा सैनिक के कर्तव्य, त्याग और देशभक्ति की भावनाओं को भी गहराई से दिखाती है।

Full View

ट्रेलर में धर्मेंद्र का डायलॉग 'अरुण हमेशा 21 साल का ही रहेगा', दर्शकों को भावुक कर देता है। वहीं जयदीप अहलावत एक सीनियर आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आते हैं, जो अरुण की वीरता और विरासत को याद करते हैं।

अगस्त्य नंदा की थिएटर डेब्यू फिल्म

‘द आर्चीज़’ (2023) के बाद यह अगस्त्य पहली बड़ी थिएटर फिल्म है। ‘इक्कीस’ भारत के वीर सपूत सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जिन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध में साहस के लिए मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। 

फिल्म की कहानी उस युवा योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने मात्र 21 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता बने। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाकर 1 जनवरी 2026 कर दिया गया। 

Tags:    

Similar News