Dharmendra Health: धर्मेंद्र की तबीयत पर हेमा मालिनी का बयान, बोलीं- 'सब ऊपरवाले के हाथ में है'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर परिवार और फैंस चिंतित हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पत्नी हेमा मालिनी ने अपने पति की सेहत को लेकर अपडेट दिया है।
हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र की तबीयत पर अपडेट दिया।
Dharmendra Health update: पिछले एक हफ्ते से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक बनी हुई है। हाल ही में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके परिवार, दोस्तों और करोड़ों फैंस के बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। इसी बीच धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने उनकी तबीयत की स्थित बताई है।
हेमा मालिनी बोलीं- 'धरमजी की तबीयत हमारे लिए चिंता का विषय है'
हेमा मालिनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि यह वक्त उनके लिए बेहद कठिन रहा है। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए आसान समय नहीं था। धर्म जी की तबीयत हमारे लिए बहुत चिंता का विषय रही है। उनके बच्चे रातभर जागते रहते हैं। मेरे ऊपर बहुत सारी ज़िम्मेदारियां हैं, इसलिए मैं कमजोर नहीं पड़ सकती।”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हां, अब मैं खुश हूं कि वो घर लौट आए हैं। हमें राहत मिली है कि वो अस्पताल से बाहर हैं। उन्हें अपने अपनों के बीच रहना चाहिए। बाकी सब तो ऊपरवाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए दुआ करें।”
फेक न्यूज़ पर हेमा मालिनी का गुस्सा
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर जहां फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं, वहीं मंगलवार को कुछ मीडिया पोर्टलों ने धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर फैला दी। इस पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नाराज़गी जताते हुए लिखा था- “जो कुछ हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है! कैसे जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति की झूठी मौत की खबर चला सकते हैं जो इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है और ठीक हो रहा है?”
उन्होंने आगे कहा, “यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना और असम्मानजनक है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”
वायरल हुआ धर्मेंद्र का वीडियो
इसी बीच, इंस्टाग्राम पर विशाल वसीता नाम के एक यूज़र ने धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेता बिस्तर पर आराम करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी नज़र आ रहे हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भावुक होकर रोती हुई दिखीं। हालांकि, वीडियो में हेमा मालिनी और ईशा देओल दिखाई नहीं दीं।
सनी देओल का पैपराज़ी पर गुस्सा
गुरुवार सुबह सनी देओल ने अपने घर के बाहर जमा पापराज़ी पर गुस्सा जताया। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए मीडिया से कहा, “आप लोगों को घर जाना चाहिए। आपके भी घर में मां-बाप और बच्चे हैं... फिर भी ऐसे वीडियो बना रहे हो जैसे तमाशा हो रहा हो।”