Happy Bhai Dooj 2025: भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को बयां करते हैं ये गाने, सुनते ही भर आती हैं आंखें

Happy Bhai Dooj 2025 पर सुनें भाई-बहन के रिश्ते को बयां करते ये दिल छू लेने वाले बॉलिवुड गाने। यह गीत भाई-बहन के अटूट प्यार और बचपन की यादों को फिर से ताजा कर देते हैं।

Updated On 2025-10-22 10:09:00 IST

Bhai Dooj 2025 

Happy Bhai Dooj 2025: दीपावली का त्योहार खत्म हो चुका है और अब भाई- दूज का पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करता है। भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे पवित्र और भावनात्मक रिश्तों में से एक है। इस रिश्ते में न तो कोई स्वार्थ होता है और न ही कोई दिखावा- बस होता है अटूट स्नेह और अपार विश्वास। भाई दूज के इस खास मौके पर जब बॉलिवुड के कुछ खूबसूरत गाने सुनाई देते हैं, तो हर भाई को अपनी बहन की याद आती है और हर बहन की आंखें नम हो जाती हैं। इन गीतों में छिपे शब्द और सुर, उस प्यार, तकरार और साथ बिताए लम्हों को फिर से जिंदा कर देते हैं जो बचपन की यादों से जुड़े हैं।

फूलों का तारों का- यह हरे राम हरे कृष्णा फिल्म का गाना है, जिसे 1971 में रिलीज किया गया था। इस गाने को लता मंगेश्कर और किशोर कुमार ने गाया है। यह बॉलिवुड सॉन्ग भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है। गाने के बोल और मधुर संगीत हर किसी को भावुक कर देते हैं।

Full View

मेरे भैया, मेरे चंदा - यह गाना भाई -बहन के अटूट रिश्ते को बयां करता है। आशा भोसले की जादुई आवाज ने इस गाने को अमर बना दिया। हर पीढ़ी के लोग इस गाने को सुनकर भावुक हो जाते हैं और भाई-बहन के रिश्ते की मासूमियम याद कर आसूं झलकने लगते है।


Full View

मेरी प्यारी बहनियां बनेगी दुल्हनिया - यह गाना फिल्म सच्चा झूठा का है, जिसमें भाई अपनी बहन के लिए खुशी और प्यार दिखाता है। इस फिल्म में राजेश खन्ना अहम भूमिका में है। 

Full View

भाई-बहन का प्यार- फिल्म फरिश्ते का यह गाना भाई- बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते को दर्शाता है, यह फिल्म साल 1991 में सिनेमा घरो में रिलीज हुई थी। मोहम्मद अजीज, अमित कुमार और अनुराधा पौडवाल की आवाज में गाया गया यह गाना आज भी हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता है। 

Full View




Tags:    

Similar News