ALTT ऐप बैन होने पर एकता कपूर ने दी सफाई: वल्गर कंटेंट परोसने के आरोपों पर क्या कहा? जानें

हाल ही में सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर 25 ओटीटी ऐप्स पर बैन लगा दिया है, जिनमें ALTT भी शामिल है। इस पर सफाई देते हुए एकता कपूर ने क्लैरिफिकेशन दिया है।

Updated On 2025-07-26 11:34:00 IST

ALTT ऐप बैन होने पर एकता कपूर ने दी सफाई

Ektaa Kapoor: अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया है। इसमें फिल्म निर्माता और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर का ALT ऐप भी शामिल है। इसको लेकर एकता कपूर ने ALTT ऐप से अपने किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वह और उनकी मां शोभा कपूर जून 2021 में ही ALTT से पूरी तरह अलग हो चुकी हैं।

एकता कपूर ने जारी किया बयान

एकता कपूर ने अपने बयान में लिखा, "मीडिया में ALTT को लेकर चल रही खबरें भ्रामक हैं। मैं, एकता कपूर और मेरी मां शोभा कपूर, ALTT से किसी भी तरह से जुड़े नहीं हैं। हमने जून 2021 में ही इस प्लेटफॉर्म से नाता तोड़ दिया था। जो भी इसके विपरीत दावा करता है, वह तथ्यात्मक रूप से गलत है। मीडिया से निवेदन है कि वह सही जानकारी ही प्रसारित करे।"

ये भी पढ़ें- OTT Ban 2025: उल्लू, ALTT समेत 25 ऐप्स बैन, अश्लील कंटेंट पर केंद्र की बड़ी सर्जरी

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, "बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी नियमों का पालन करता है और उच्चतम स्तर की कॉर्पोरेट गवर्नेंस बनाए रखता है।" उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “जिसे भी संबोधित हो।”

सरकार ने 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को किया बैन
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवसारा लाइट, कंगन ऐप, बुल ऐप, हिटप्राइम, शोएक्स, फेनेओ, और मोडX सहित कुल 25 ओटीटी ऐप्स और उनकी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है। इन सभी पर अश्लील, अभद्र और कई मामलों में अशोभनीय एवं गैरकानूनी कंटेंट प्रसारित करने के आरोप हैं।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई आईटी अधिनियम 2000 और आईटी नियम 2021 के तहत की गई है। यह निर्णय विभिन्न मंत्रालयों – गृह मंत्रालय, महिला और बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, कानून मंत्रालय – और उद्योग संगठनों FICCI तथा CII के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कंटेंट की भरमार थी जिसमें यौन संकेतों वाले संवाद, बिना किसी सामाजिक संदर्भ या कहानी के लंबे यौन दृश्यों को दिखाया गया था। नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) और आम जनता से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने यह सख्त कदम उठाया।

ये भी पढ़ें- Shefali Jariwala: पराग ने दीवारों पर सजाई शेफाली जरीवाला की यादें, शेयर किया इमोशनल Video

उल्लू ऐप के कंटेंट पर उठा था विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले मई में उल्लू द्वारा बनाई गई वेब सीरीज ‘हाउस अरेस्ट’ को मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद हटाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सितंबर में इन प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी गई थी कि वे इस तरह के कंटेंट को प्रसारित करना बंद करें, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अश्लील सामग्री प्रसारित करना जारी रखा।

Tags:    

Similar News