Dulquer Salmaan: पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घरों पर कस्टम का छापा, जानें मामला

मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घरों पर लग्जरी कार तस्करी केस में कस्टम विभाग ने छापा मारा है। यहां जानें पूरा मामला।

By :  Desk
Updated On 2025-09-23 16:55:00 IST

लग्ज़री कार तस्करी मामले में पृथ्वीराज और दुलकर सलमान के घर कस्टम अधिकारियों का छापा।

Dulquer Salmaan: भूटान से लग्जरी वाहनों की कथित तस्करी की जांच अब साउथ इंडस्ट्री तक पहुंच गई है। इस सिलसिले में कस्टम विभाग ने मंगलवार को मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घरों पर छापेमारी की। जानें पूरा मामला।

दरअसल यह छापेमारी नुमकूर नामक एक अभियान के तहत हुई, जिसका मकसद भूटान से लाए गए लग्जरी वाहनों की जांच करना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कारों को सेना की नीलामी से खरीदा गया और फिर बिना टैक्स चुकाए भारत में तस्करी कर ऊंची कीमत पर बेचा गया।

ये भी पढ़ें- Unni Mukundan: मैनेजर से मारपीट मामले में उन्नी मुकुंदन को कोर्ट का समन, PM Modi की बायपोकि कर रहे

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जो अवैध आयात और टैक्स चोरी में शामिल बताया जा रहा है।

किन जगहों पर हुई कार्रवाई?

अधिकारियों ने पृथ्वीराज के थेवारा स्थित घर, दुलकर सलमान के पनमपिल्ली नगर स्थित आवास और उनके तिरुवनंतपुरम वाले घर की भी तलाशी ली। इसके अलावा, कोच्चि, कोझीकोड और मलप्पुरम में करीब 30 जगहों पर छापेमारी की गई।

कैसे हुआ खुलासा?

बात दे कि जांच एजेंसियों को खुफिया इनपुट मिला था कि भूटान की नीलामी से खरीदी गई महंगी कारें भारत में बिचौलियों के जरिए लाई जा रही हैं। इन्हें हिमाचल प्रदेश में फर्जी पते पर रजिस्टर करवाया गया और बाद में सेलिब्रिटीज़ और बिजनेसमैन को ऊंचे दामों में बेच दिया गया।

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रायल तय

क्या सितारे भी खरीदार हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभाग ने जिन लोगों के घरों पर छापेमारी की है, उनमें कई बड़े बिजनेसमैन और मलयालम सिनेमा के सितारे शामिल हैं। अब यह जांच की जा रही है कि क्या इन स्टार्स ने वास्तव में ऐसी गाड़ियां खरीदी हैं या नहीं।

फिलहाल यह अभियान जारी है और अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इस कार्रवाई ने साउथ इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।

– काजल सोम

Tags:    

Similar News