Unni Mukundan: मैनेजर से मारपीट मामले में उन्नी मुकुंदन को कोर्ट का समन, PM Modi की बायपोकि कर रहे

मैनेजर से मारपीट मामले में उन्नी मुकुंदन को कोर्ट का समन
X

मैनेजर से मारपीट मामले में उन्नी मुकुंदन को कोर्ट का समन

मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन को पूर्व मैनेजर से मारपीट के मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है। उन्हें 27 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

Unni Mukundan Controversy: मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनपर उनके पूर्व मैनेजर से कथित तौर पर मारपीट के आरोप लगे हैं और अब इस मामले में केरल की एक कोर्ट ने अभिनेता को समन जारी किया है। एक्टर को 27 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

बताते चलें, उन्नी मुकुंदन इन दिनों प्रधानमंत्री के जीवन पर बन रही बायोपिक 'मां वंदे' को लेकर सुर्खियों में जिसमें वह लीड रोल में होंगे और पीएम मोदी की भूमिका अदा करेंगे।

क्या है मामला?

मई 2025 में विपिन कुमार नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने उन्नी मुकुंदन पर शारीरिक और मौखिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि वह पिछले 6 साल तक मुकुंदन के साथ एक मैनेजर के रूप में काम कर रहा था।

वहीं दूसरी ओर, अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान साझा कर कहा कि, “विपिन कुमार कभी मेरे आधिकारिक मैनेजर नहीं रहे। उन्होंने 2018 के आसपास मुझसे संपर्क किया था, जब मैं अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत पहली फिल्म बना रहा था।”

'CCTV फुटेज में है सच्चाई': उन्नी मुकुंदन

अभिनेता ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा था- “मेरे खिलाफ झूठी अफवाहें और गॉसिप फैलाई जा रही हैं। मुझे फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी निर्माताओं से भी उसके व्यवहार की शिकायतें मिलने लगी थीं। जब मैंने उससे इस बारे में आमने-सामने बात की, तो उसने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।”

मुकंदन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पहले उन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने विपिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और अगर यह साबित हो गया कि ऐसा नहीं है, तो वे एक्टिंग छोड़ देंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपिन उनके मैनेजर नहीं थे। उन्होंने विपिन के साथ शारीरिक मारपीट और विवाद को झूठलाया।

उन्नी मुकुंदन आखिरी बार फिल्म 'गेट सेट बॉय' में नजर आए थे और 2024 की फिल्म मार्को से चर्चा में आए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story