धर्मेंद्र के ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ में उमड़े सितारे: सलमान खान से सोनू सूद तक ने दी श्रद्धांजलि, बॉबी देओल रो पड़े
मुंबई में आयोजित लिजेंड्री स्टार धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में उनकी पत्नी हेमा मालिनी, सनी देओल के बेटे करन देओल, बॉबी देओल और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। परिवार और फिल्म इंडस्ट्री ने दिवंगत अभिनेता को अंतिम विदाई दी।
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे सितारे
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की याद में 27 नवंबर को मुंबई के ताज होटल में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस प्रेयर मीट का नाम ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ रखा गया है जिसमें देओल परिवार, फिल्म इंडस्ट्री और फैंस ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस महान कलाकार को याद किया।
ये कार्यक्रम ताज होटल में गुरुवार शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक चली जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल बेहद भावुक नजर आए। रेखा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन, मलाइका अरोड़ा, जैकी श्रॉफ-टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारे दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
परिवार के सदस्य हुए भावुक
सनी देओल के बेटे करण देओल अपने दादा की प्रेयर मीट में सबसे पहले पहुंचने वालों में से थे।
बॉबी देओल भी अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जहां वे बेहद भावुक दिखाई दिए।
कैमरों से बचने के लिए उन्होंने अपना चेहरा आंशिक रूप से ढका हुआ था, जिससे उनके निजी दुःख का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता था।
फिल्मी दुनिया से कई सितारे पहुंचे
मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के साथ पहुंचीं।
सुनील शेट्टी भी श्रद्धांजलि देने आए, और उनकी टीम ने मीडिया से कार को रिकॉर्ड न करने का अनुरोध किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अकेले कार्यक्रम में शामिल होते दिखे।
हेमा मालिनी ने लिखा भावुक पोस्ट
प्रेयर मीट से कुछ घंटे पहले, धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने X पर अपनी और धर्मेंद्र की कई अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल की गहराई से लिखा- “धरम जी... वे मेरे लिए बहुत कुछ थे—एक प्यार करने वाले पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के आदर्श पिता, मेरे मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि… मेरी हर मुश्किल घड़ी के सहारे। वे वास्तव में मेरे लिए सब कुछ थे।”