धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आज: मुंबई के ताज होटल में होगा 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' का आयोजन, सेलेब्स और फैंस भी जुटेंगे

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के सम्मान में मुंबई में 27 नवंबर को ‘'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ'’ प्रेयर मीट आयोजित किया जा रहा है। परिवार, फिल्म इंडस्ट्री और फैंस इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Updated On 2025-11-27 16:00:00 IST
27 नवंबर को मुंबई में दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की याद में परेयर मीट रखी जाएगी।

Dharmendra prayer meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन सिर्फ बॉलीवुड जगत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सदमे से कम नहीं है। अभिनेता के सम्मान में आज (27 नवंबर) मुंबई में प्रेयर मीट आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम दिया गया है, जिसमें परिवार, फिल्म जगत के सितारे और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

प्रेयर मीट की जानकारी

सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ प्रेयर मीट 27 नवंबर शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के लॉन में आयोजित किया जाएगा। होटल स्टाफ और इवेंट प्लानर्स ने बैठने की व्यवस्था, फूलों की सजावट और सुरक्षा के इंतजाम पूरे दिन सुनिश्चित किए। इस प्रेयर मीट में फिल्मी हस्तियां, राजनेता और फैंस लीजेंड्री एक्टर को श्रद्धांजिल देंगे।


बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को सिनेमा में उनके छह दशक से अधिक समय के करियर में उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा वह भारतीय फिल्म जगत के सबसे बहुमुखी और लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल रहे।

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार और परिवार

धर्मेंद्र का निजी अंतिम संस्कार 25 नवंबर को हुआ, जिसमें केवल परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख सदस्य शामिल हुए। इस दौरान अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, शबाना आज़मी, संजय दत्त, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित कई सितारे मौजूद रहे।

धर्मेंद्र की विरासत और योगदान

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए। 1960 के दशक में रोमांटिक हीरो के रूप में लोकप्रिय होने के बाद वे बॉलीवुड के सबसे स्थायी और प्रिय आइकन बन गए।

अद्भुत करियर और छवि के साथ, वे अपनी विनम्रता, सादगी और अद्वितीय अभिनय क्षमता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनके परिवार में-पहली पत्नी प्रकाश कौर, उनके बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजयता और अजीता, व दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनके बच्चे- ईशा देओल और अहाना देओल- उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

Tags:    

Similar News