Dharmendra Wives: धर्मेंद्र की पहली पत्नी संग खींची गई हेमा मालिनी की अनदेखी तस्वीर हुई वायरल, रह जाएंगे हैरान

धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर फैली अफवाहों के बीच उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की एकसाथ खींची गई अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पुरानी तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ संयोग से दोनों पत्नियां मौजूद हैं।

Updated On 2025-11-15 19:00:00 IST

धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले प्रकाश कौर से शादी रचाई थी। हीरो बनने के बाद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की। 

Dharmendra Wives Pics: वेटरन अभिनेता धर्मेंद्र की हालिया तबीयत बिगड़ने की खबरों ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को चिंतित कर दिया है। हालांकि 89 वर्षीय अभिनेता अब अस्पताल से घर आ गए हैं जिनका घर पर ही इलाज चल रहा है। ऐसे मौके पर इंटरनेट पर धर्मेंद्र से जुड़ी तमाम यादें और फ्लैशबैक तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन्ही में से एक ऐसी दुर्लभ तस्वीर सोशल मीडिया सामने आई है जिसमें धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों- प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के साथ नजर आ रहे हैं।

दोनों पत्नियों के साथ धर्मेंद्र की तस्वीर वायरल

रेडिट पर धर्मेंद्र की निजी जिंदगी से जुड़ी एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें अभिनेता अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और पत्नी हेमा मालिनी- दोनों के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर किसी फिल्म के इवेंट की नजर आ रही है जिसमें प्रकाश कौर और हेमा मालिनी एक साथ खड़े हैं। ये शायद इकलौती ऐसी तस्वीर है जिसमें धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों को एक ही फ्रेम में देखा गया हो।

धर्मेंद्र की दोनों शादियों का सफर

धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी, जब वे फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखे थे। इस दंपति के चार बच्चे हैं—सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता।

बाद में उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी और दोस्ती ने हेमा मालिनी के साथ एक नए रिश्ते का रूप लिया और दोनों ने 1980 में शादी की। उनकी दो बेटियां—ईशा और अहाना—अक्सर अपने माता-पिता के मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों के बारे में बात करती रही हैं।

हेमा मालिनी ने झूठी खबरों पर जताई नाराज़गी

धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक और गलत दावे किए गए, जिनमें उनके निधन की फर्जी अफवाहें भी शामिल थीं। इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने X पर लिखा, “जो हो रहा है वह अक्षम्य है! किसी जिम्मेदार चैनल को कैसे ऐसी झूठी खबर फैलाने की इजाजत मिल सकती है, जब व्यक्ति उपचार का जवाब दे रहा हो और स्वस्थ हो रहा हो? यह अत्यंत अनादरपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना है। परिवार की निजता और सम्मान का ध्यान रखें।”


Tags:    

Similar News