Ikkis Movie: धर्मेंद्र ने अपनी आखिरी फिल्म के लिए लिखी आखिरी कविता, आंखें नम कर देगा Video
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' के लिए उन्होंने एक कविता लिखी थी जिसका वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है। वीडियो में धर्मेंद्र अपने गांव और बचपन की यादों को याद करते नजर आते हैं। इस इमोशनल वीडियो ने फैंस की आंखें नम कर दीं।
आगामी फिल्म 'इक्कीस' में अभिनेता धर्मेंद्र आखिरी बार नजर आएंगे।
Dharmendra Last Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड जगत से लेकर तमाम फैंस के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं है। वह आखिरी बार फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे जो इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने एक खास कविता भी लिखी थी जिसमें उन्होंने अपने गांव और बचपन को याद किया।
इक्कीस के मेकर्स ने धर्मेद्र को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी कविता का एक वीडियो जारी किया है जो बेहद भावुक कर देने वाला है। इस फिल्म में अभिनेता की आखिरी स्क्रीन प्रेजेंस है और उनका यह अंतिम अभिनय फैंस के लिए बेहद खास साबित हो रहा है।
कविता में दिखा गांव की यादों का जादू
वीडियो में धर्मेंद्र के किरदार को पंजाब के अपने गांव लौटते हुए दिखाया गया है। अपने पुराने घर और पुराने दोस्तों से मिलना, बचपन की यादों को ताजा करना और गांव की जिंदगी में खो जाना- यह सब वीडियो में बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है।
कविता का शीर्षक है ‘अज भी जी करता है, पिंड अपने नु जावां’, जिसका अर्थ है “अभी भी अपने गांव लौटने का मन करता है”। इस कविता में धर्मेंद्र अपने बचपन की यादों को बयान करते हैं—तालाब में नहाना, बैल और गोबर के बीच खेलना, दोस्तों के साथ कबड्डी खेलना। वे कहते हैं कि “पिंड वाली जिंदगी का कोई मुकाबला नहीं” और अंत में अपनी मां की याद का जिक्र करते हैं।
मडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "धरम जी असली ‘सन ऑफ द सॉइल’ थे, और उनके शब्द उसी मिट्टी की खुशबू लिए हैं। यह कविता उनकी एक सालों पुरानी चाहत और एक लेजेंड से दूसरी लेजेंड को समर्पित श्रद्धांजलि है।"
वीडियो के शेयर होते ही फैंस ने भावुक प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा, “बहुत ही मार्मिक!”, जबकि दूसरे ने कहा, “इसने तो आंखों में आंसू ला दिए।” कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि वे धर्मेंद्र को बहुत याद कर रहे हैं और उन्हें एक लेजेंड के रूप में याद कर रहे हैं।
89 की उम्र में धर्मेंद्र का निधन
धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और नवंबर की शुरुआत में थोड़े समय के लिए अस्पताल में भर्ती भी हुए थे।
इक्कीस श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित युद्ध नाटक है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतेरपाल, परम वीर चक्र के सबसे युवा प्राप्तकर्ता की जीवनी पर आधारित है। फिल्म में अग्रस्ता नंदा, जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुलाय, सिकंदर खेर और राहुल देव मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।