Bigg Boss 19: 'बहुत गलत...' बहन मालती को 'लेस्बियन' कहने पर दीपक चाहर ने कुनिका को दिया जवाब
'बिग बॉस 19' के फैमिली वीक एपिसोड में मालती चाहर के भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर ने घर में एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने बहन को 'लेस्बियन' कहने को लेकर कुनिक्का सदानंद पर नाराजगी जताई।
'बिग बॉस 19' के फैमिली वीक में मालती चाहर के भाई व क्रिकेटर दीपक चाहर ने शो में एंट्री ली।
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ये हफ्ता बेहद इमोशनल रहा। शो में फैमिली वीक के दौरान कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया गया जिसने भावनाओं की बाढ़ ला दी। इस दौरान मालती चाहर के भाई क्रिकेटर दीपक चाहर भी शो में आए। उन्होंने अपनी बहन को लेकर कही गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कुनिक्का सदानंद को कड़े शब्दों में समझाया।
हालिया एपिसोड में दीपक ने सभी घरवालों के सामने कुनिक्का को सवालों के घेरे में लिया, जिन्होंने कुछ दिनों पहले तान्या मित्तल से बातचीत के दौरान मालती को “लेस्बियन” कहा था।
दीपक चाहर ने कुनिका के शब्दों पर जताई आपत्ति
शो में बातचीत के दौरान सभी घरवालों के सामने दीपक ने कुनिका से कहा, “आपने अगर किसी को लेस्बियन बोला या गे बोल दिया, ये बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है… आपने बोला था कि आप 100% मानती हो कि वो (मालती) लेस्बियन है। ये बहुत ही गलत बात है”। दीपक ने कहा कि ऐसा दावा करना न सिर्फ असंवेदनशील है बल्कि बड़े नेशनल टीवी पर किसी की छवि को खराब कर सकता है।
दीपक की बात सुनकर मालती भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि जब कुछ दिन पहले कुनिका के बेटे अयान लाल घर में आए थे, तब उन्होंने मालती से माफी मांगी थी, लेकिन मालती को तब यह समझ नहीं आया था कि माफी किस बात की थी। अब उन्हें पता चला कि कुनिका ने उन्हें “लेस्बियन” कहकर संबोधित किया था।
दीपक ने आगे कहा कि वह झगड़ा शुरू करने नहीं आए, बल्कि केवल एक गलत बात की ओर ध्यान दिला रहे हैं। उन्होंने कहा- “अगर कोई शादीशुदा नहीं है और आप उसपे कोई गलत टैग लगा दो, तो शो के बाद लोगों के दिमाग में उसकी गलत इमेज बनकर रह सकती है।"
कुनिका ने मांगी माफी
बातचीत के दौरान कुनिक्का ने मालती और दीपक दोनों से माफी मांगी। उन्होंने दावा किया कि वह होमोफोबिक नहीं हैं और उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक लेस्बियन हैं। हालांकि मालती ने उन्हें रोका और साफ कहा- “मैं लेस्बियन नहीं हूं, और कृपया बार-बार यह शब्द मत दोहराइए।”
इससे पहले तान्या के भाई, अशनूर कौर के पिता, अमाल मलिक के भाई अरमान, शहबाज़ के पिता, फरहाना भट की मां, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला, कुनिका के बेटे अयान, और प्रणीत मोरे के भाई प्रयाग जैसे कई परिजन बिग बॉस 19 के घर में आ चुके हैं।