Bigg Boss 19: 'हाथी जैसी...मोटी' अशनूर की बॉडी शेमिंग करने पर तान्या-नीलम को सलमान खान ने लताड़ा
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शो में होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और नीलम गिरी को अशनूर कौर को बॉडी शेम करने पर जमकर फटकार लगाएंगे।
'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान लगाएंगे घरवालों की क्लास
Bigg Boss 19: टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच ड्रामा और विवादों का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान दो कंटेस्टेंट पर जमकर बरसते दिखेंगे। हालिया एपिसोड में में तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की थी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आए थे। अब इसको लेकर सलमान खान तान्या और नीलम को जमकर फटकार लगाएंगे।
सलमान खान ने तान्या-नीलम को लताड़
वीकेंड का वार के प्रोमो वीडियो में सलमान ने तान्या और नीलम से पूछा, “आप बताइए, क्या राय है आपकी अशनूर को लेकर।" नीलम ने जवाब दिया, “अच्छी लग रही है...", वहीं तान्या कहती हैं- बिल्कुल प्रिंसेस लग रही हैं। लेकिन सलमान ने तुरंत ही दोनों की पहले के कमेंट को सामने लाते हुए कहा, “तान्या आपने कहा हाथी जैसी, डायनासॉर, मोटी.. फुग्गे जैसी शकल वाली। ये हक किसने दिया आपको ये सब बोलने का? नीलम अब क्यों नहीं बोल रहीं, अपनी चुगली पर गर्व है आपको?”
सलमान की फटकार के बाद अशनूर भावुक हो गईं और उन्होंने तान्या को कहा, “तुम्हें शर्म आना चाहिए तान्या।” सलमान खान ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की बॉडी शेमिंग बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
तान्या और नीलम ने की थी अशनूर की बॉडी शेमिंग
पिछले एपिसोड में तान्या ने अशनूर के कपड़ों पर टिप्पणी की थी कि ये उन पर अच्छे नहीं लगते। इस बीच कुनिका और नीलम ने भी तान्या के साथ मिलकर अशनूर की बॉडी शेमिंग की और बुरे बोल कहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद फैंस ने तान्या-नीलम की जमकर आलोचना की।
होगा शॉकिंग एविक्शन
इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में एक शॉकिंग एविक्शनव होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में घर के कैप्टन बने प्रणित मौरे शे से बाहर होने वाले हैं। बीबी तक के अनुसार, प्रणित को स्वास्थ्य समस्या के कारण एग्जिट किया गया है। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा नए एपिसोड में ही होगा।