Bigg Boss 19 WKV: 'B-ग्रेड लोग..' बद्तमीजी करने पर फरहाना को घर से निकालेंगे सलमान खान! तान्या मित्तल का किया पर्दाफाश

बिग बॉस 19 के ताज़ा वीकेंड का वार में गर्मा गर्मी बढ़ने वाली है। फरहाना भट्ट की बद्तमीजी पर सलमान खान उन्हें जमकर लताड़ेंगे। तो वहीं तान्या मित्तल के गेम प्लान का पर्दाफाश भी करेंगे। नए प्रोमो में सलमान खान कंटेस्टेंट पर काफी नाराज दिखे।

Updated On 2025-11-08 13:02:00 IST

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान करेंगे कंटेस्टेंट्स का पर्दाफाश

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 19 के ताज़ा वीकेंड का वार एपिसोड में जोरदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कंटेस्टेंट्स की पार होती हद और रवैये पर अब सलमान खान का गुस्सा फूटेगा। हालिया एपिसोड में फरहाना भट्ट की बदतमीजियों पर अब सलमान वीकेंड का वार में जमकर नाराज होंगे। तो वहीं, कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की गेम स्ट्रैटेजी का पर्दाफाश भी करेंगे।

बीते हफ्ते सलमान ने तान्या को अशनूर कौर को बॉडी-शेम करने पर फटकार लगाई थी और साथ ही आमल मलिक को भी सावधान किया था कि तान्या उन्हें भड़काने की कोशिश कर रही हैं। इस हफ्ते सलमान ने खुलकर तान्या का गेम एक्सपोज़ कर दिया।

फरहाना भट्ट को बाहर निकालेंगे सलमान खान?

लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलेगा की सलमान खान फरहाना को जमकर लताड़ेंगे। वह फरहाना की बदमीजियां याद दिलकार कहते हैं- आपने क्या कहा था- बी-ग्रेड लोग, गंदी नाली का कीड़ा, गंवार... आप नेशनल टेलीविजन पर ये सब बोल रही हैं। टीवी आपके लेव से बहुत नीचे है। टीवी की औकात ही नहीं है कि आप इसपर नजर आओ।

सलमान आगे कहते हैं- मैं शर्मिंदा हूं! मैनें और मेरी मां ने गौरव के शोज़ देखे। मैं कहता हूं वो सुपरस्टार है.. मैं आपको एक ऑफर देता हूं, ये शो आपके लिए बहुत छोटा है। गेट्स खोलो गायज़! प्रोमो से साफ झलकता है कि सलमान फरहाना को जमकर लताड़ेंगे और बेघर करने की बात कहेंगे।

सलमान ने कहा- 'भैया से सैयां पे नहीं जा सकते'

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में सलमान तान्या से कहते नज़र आए- “तान्या, तुम्हारा गेम प्लान आमल को नोमिनेट कराने का था, लेकिन बिग बॉस ने तुम्हें आमल का नाम देने का मौका ही नहीं दिया। इतना बिल्ड-अप दिया गया कि तुम सबके सामने आमल को ‘भैया’ बुलाओगी… तुम उन्हें जलाना और उकसाना चाहती थीं।”

सलमान ने आगे कहा- “किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ा। अब भैया से सैयां पे तो जा नहीं सकते। अगर यही तुम्हारा गेम प्लान था, तो क्या ही गेम प्लान है तुम्हारा।” सलमान की बात सुनकर तान्या काफी शर्मिंदा नज़र आईं, जबकि आमल मलिक इस स्थिति पर हंसी नहीं रोक पाए।

नीलम पर भी भड़के सलमान

पिछले एपिसोड में तान्या ने कहा था कि वह आमल को भाई की तरह मानती हैं और पूरे घर के सामने उन्हें ‘भैया’ कहकर संबोधित किया था। पूरे हफ्ते वह फरहाना भट्ट के साथ मिलकर इस चाल की चर्चा करती रहीं। उन्होंने बिग बॉस से यह तक कहा था कि उन्हें आमल को नोमिनेट करने का ऑप्शन मिले ताकि वे इसे अपने गेम में इस्तेमाल कर सकें। लेकिन ऐसा मौका उन्हें नहीं मिला और उनकी पूरी रणनीति बेकार चली गई।

होगा डबल एविक्शन?

इस हफ्ते घर में प्रणीत मोरे की वापसी हुई है, जो स्वास्थ्य कारणों से बाहर चले गए थे। वापसी के बाद घर का माहौल थोड़ा बदल गया है। इस बार जो पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, उनमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन हो सकता है और संभावना जताई जा रही है कि नीलम और अभिषेक घर से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, अंतिम फैसला वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ही सुनाएंगे।

Tags:    

Similar News