Bigg Boss 19 Trailer: सलमान खान लेकर आए 'घरवालों की सरकार' थीम, इस बार शो में क्या होगा खास

बिग बॉस 19 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस बार शो में नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं सलमान खान। 'घरवालों की सरकार' थीम के साथ सजेगा इस बार का सीजन। देखिए ट्रेलर...

Updated On 2025-08-07 16:32:00 IST

बिग बॉस 19 का ट्रेलर 

Bigg Boss 19 Trailer:  टेलीविजन का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ एक बार फिर लौट आया है। शो का ट्रेलर जारी हो गया है जिसमें होस्ट सुपरस्टार सलमान खान की नए अंदाज में झलक देखने को मिली है। इस बार दर्शकों को नई थीमदेखने को मिलेगी जो है- ‘घरवालों की सरकार’। इस शो की पहली झलक काफी इंटरेस्टिंग है।

बिग बॉस का ट्रेलर

गुरुवार को जियो हॉटस्टार ने बिग बॉस 19 का ट्रेलर रिलीज़ किया, जिसमें सलमान खान एक राजनेता के अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की थीम एक पॉलिटिकल एंगल पर बनी दिख रही है जिसमें सत्ता बिग बॉस के नहीं, बल्कि घरवालों के हाथ में होगी।

ये भी पढ़ें- Big Boss 19: सलमान खान का नया अंदाज, कंटेस्टेंट लिस्ट से लेकर जानिए शो की हर डीटेल्स

वीडियो में सलमान कहते हैं- “ऐसा पहली बार हुआ 18–19 सालों में... इस बार बिग बॉस पागलपन नहीं, लोकतंत्र होगा। हर बड़ा और छोटा फैसला अब घरवालों के हाथ में होगा।”

बिग बॉस के इस सीज़न में भी सलमान खान बतौर होस्ट वापसी कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा- "हर सीज़न अलग होता है, लेकिन इस बार तो खेल ही पलट गया है। ‘घरवालों की सरकार’ का मतलब है कि अब कंट्रोल उनके पास है। लेकिन जब लोगों को ताकत मिलती है, तो उनके असली चेहरे भी सामने आते हैं। हर फैसले का एक नतीजा होगा, और जब बात हाथ से निकलेगी, तो कौन संभालेगा- ये आप जानते हैं!"

ये भी पढ़ें- प्रियंका जग्गा फिर आएंगी बिग बॉस 19 में?: सलमान खान ने खाई थी कसम, क्या टूटेगा वादा? जानिए सच

ये कंटेस्टेंट्स आ सकते हैं नजर

शो के मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक रूप से कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन चर्चाएं हैं कि शो में- राम कपूर, धीरज धूपर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखिजा जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। उनके अलावा धनश्री वर्मा का नाम भी चर्चा में है।

कब और कहां देख सकेंगे?
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 से शुरू होगा। यह शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News