Bigg Boss 19: कौन जीतेगा टिकट टू फिनाले की रेस? गौरव, फरहाना के साथ इन दो नामों के बीच होगी जंग
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फिनाले करीब है। दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है कि ‘टिकट टू फिनाले’ आखिर किसके हाथ लगेगा। अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट के बीच होने वाला यह टास्क घर में नया रोमांच लेकर आया है।
बिग बॉस 19
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर है। घर के बाहर ही नहीं, बल्कि घर के अंदर भी माहौल बेहद गर्म है। फिनाले से पहले आज का एपिसोड खास होने वाला है, क्योंकि इसमें खेला जाएगा ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क। यह टास्क इस सीजन के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि विजेता को सीधे फिनाले में जगह मिलेगी।
टिकट टू फिनाले टास्क: थीम और फॉर्मेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टास्क की थीम फायर और ओशन होगा और इसे चार राउंड में बांटा जाएगा। हर राउंड में दो कंटेस्टेंट आमने-सामने होंगे, जबकि उनके साथ एक-एक हेल्पर होगा- दिलचस्प बात यह है कि ये हेल्पर उनके विरोधी टीम द्वारा चुने जाएंगे।
अंतिम राउंड जीतने वाला कंटेस्टेंट सीधे फिनाले में एंट्री पाएगा।
कौन बनेगा फिनाले का दावेदार?
बीबीटॉक (BBTak) ने सोशल मीडिया पर एक पोल करवाया, जिसमें अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट के नामों को टिकट टू फिनाले के दावेदार बताया गया। फैंस अपने अपने वोट दे रहे हैं। कमेंट्स में खास तौर पर फरहाना भट्ट का नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा, “फरहाना भट ने शो को सबसे ज्यादा कंटेंट दिया है, भले ही उनकी भाषा कभी तेज हो जाती है।”
कुछ दर्शकों ने गौरव खन्ना को टिकट टू फिनाले का विजेता चुना।
रिपोर्ट्स की बात करें तो फरहाना भट्ट टिकट टू फिनाले राउंड जीत सकती हैं और इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट बन सकती हैं।
कब और कहां देखें बिग बॉस 19?
आप बिग बॉस 19 हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे Jio Hotstar पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।