Watch: 'बिग बॉस 19' से निकलते ही बदला तान्या मित्तल का मिजाज, पैप्स पर भड़कती आईं नजर, देखें Viral Video
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पैप्स पर भड़कती नजर आईं। हाल ही में तान्या मुंबई में स्पॉट हुईं जहां फोटोग्राफर्स ने उनकी सिक्योरिटी टीम को 'बाउंसर' कहा जिसपर तान्या ने तुरंत टोकते हुए नाराज़गी जताई जिसका वीडियो सामने आया है।
Tanya Mittal
Tanya Mittal Video: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल मंगलवार को मुंबई में स्पॉट की गईं। फोटोग्राफर्स ने जैसे ही उन्हें देखा तो अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी पैप ने उनके सिक्योरिटी टीम मेंबर को “बाउंसर” कहकर संबोधित किया जिससे तान्या का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही पैपराज़ी को रोकते हुए नाराजगी जताई और कहा कि उनकी टीम को सम्मान के साथ बुलाया जाए।
पैपराज़ी से भिड़ीं तान्या मित्तल
मंगलवार रात जैसे ही तान्या एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं, पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। फोटोग्राफर्स ने क्लियर शॉट लेने के लिए उनकी टीम को एक तरफ हटने को कहा, और उसी दौरान बार-बार उन्हें “बाउंसर” कहने लगे। यह सुनते ही तान्या ने तुरंत उन्हें टोकते हुए कहा- “मैंने बोला है आपको कि कोई भी ऐसे नहीं बोलेगा… मेरे भाई जैसे हैं वो… प्लीज नाम से बुलाइए। कोई बाउंसर नहीं बोलेगा। कई सालों से मेरे साथ हैं। इनका नाम कुलदीप है।”
तान्या ने साफ कहा कि उनकी टीम को केवल उनके नाम से ही संबोधित किया जाए क्योंकि वे लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे हैं और परिवार जैसे हैं। एक और वीडियो में तान्या को एक फोटोग्राफर पर भड़कते देखा गया। जैसे ही वह बाहर आईं, उन्होंने एक फोटोग्राफर को पहचान लिया और उस पर पहले मज़ाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने उसे सीधे कहा कि उनकी तस्वीरें न ले।
बिग बॉस 19 के बाद सुर्खियों में तान्या
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपनी स्पिरिचुअल पर्सनैलिटी और स्ट्रॉन्ग जर्नी के कारण लगातार चर्चा में रहीं। वह शो की थर्ड रनर-अप रहीं। शो के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी, और खबर है कि उन्हें एकता कपूर की ओर से एक एक्टिंग प्रोजेक्ट भी मिल गया है। जल्द ही वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।