Bigg Boss 19: सलमान ने अमाल मलिक और फरहाना की लगाई क्लास, Weekend Ka Vaar में बढ़ा ड्रामा; वीडियो
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने अमाल मलिक की गेम पर सवाल उठाए और फरहाना भट्ट को गलत शब्दों के इस्तेमाल पर टोका। प्रोमो वायरल।
बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाएंगे।
Bigg Boss 19: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरूआत से ही दर्शकों को पसंदीदा बन गया है। घर के अंदर लगातार ड्रामा और तकरार देखने को मिल रही है। शो के होस्ट सलमान खान भी अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स को उनके खेल पर आईना दिखा रहे हैं। अब आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान सिंगर अमाल मलिक और फरहाना भट्ट पर बरसते नजर आएंगे।
अमाल पर नाराज हुए सलमान खान
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान अमाल से तीखे सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं- “अमाल, यहां पर क्या आप सोने के लिए आए हो? आप ये बताने आए हैं कि असली अमाल मलिक कौन है! बाहर जो इमेज थी, उससे बदतर हो गई है।
सलमान आगे अमाल की क्लास लगाते कहते हैं- “किस बात का आप इंतज़ार कर रहे हो? जो आपकी बाहर की इमेज थी, वो यहां आकर और भी बदतर होती जा रही है। लोगों को उम्मीद थी कि अमाल मलिक इस घर में तूफान लाएगा। लेकिन यहां तो एक फ्रंट फुट वाला इंसान सिर्फ बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है। ये शॉकिंग है!”
फरहाना भट्ट को दिखाया आइना
इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में फरहाना भट्ट ने जमकर हंगामा किया। कुनिका सदानंद के साथ उनकी तीखी बहस और और बसीर के हाइ-ऑक्टेन लड़ाई ने घर में काफी ड्रामा क्रिएट किया। इस दौरान फरहाना ने अन्य कंटेस्टेंट को दो कौड़ी की औरत जैसे शब्द भी बोले, जिसपर गुस्सा करते हुए अब सलमान खान फरहाना के ड्रामे का पर्दाफाश करेंगे।
प्रोमो में सलमान फरहाना के गलत शब्दों का इस्तेमाल करने पर टोकते हैं। वहीं वुमन कार्ड खेलने पर नेहल और फरहाना को आइना दिखाएंगे।इस सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’ रखी गई है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस से ज्यादा फैसले लेने की ताकत दी गई है। इसी बीच साारे कंटेस्टेंट पूरी जोर लगाकर अपना दम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
कौन-कौन हैं नोमिनेटेड?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल और आवेज दरबार नॉमिनेट हुए हैं। इस हफ्ते एविक्शन में कौन-सा कंटेस्टेंट घर से बाहर होगा ये देखना दिलचस्प होगा।
‘बिग बॉस 19’ हर दिन रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।