Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए भिड़े घरवाले, मृदुल तिवारी को लगी चोट, कौन बनेगा कैप्टन? देखें Video

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी को लेकर घमासान शुरू हो गया है। कैप्टेंसी टास्क में मृदुल तिवारी घायल हो गए। अभिषेक बजाज फिजिकल होने का आरोप लगा। जानिए आगे क्या होगा।

Updated On 2025-09-04 17:40:00 IST

Bigg Boss 19 latest episode

Bigg Boss 19 update: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज होते ही घमासान शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, घरवालों की इक्वेशन और रिश्ते भी बदलते जा रहे हैं। अब हालिया एपिसोड में बिग बॉस का घर चलाने के लिए घरवालों के सामने कैप्टेंसी का टास्क होगा जिसमें हाई-ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलेगा। टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और नेहल के बीच फिर तीखी बहस होगा, तो वहीं धक्का-मुक्की की वजह से मृदुल घायल हो जाएंगे। 

कैप्टेंसी के लिए भिड़े घरवाले

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमों में देखा जा सकता है कि बीबी शो के बाद घरवालों के बीच कैप्टेंसी की रेस होगी जिसके लिए एक दिलचस्प टास्क दिया जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट्स एक मशीन की ओर दौड़ते हैं, तभी टास्क के बीच अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच बहस हो जाती है। इस दौरान नेहल अभिषेक पर आरोप लगाते हुए कहती हैं "वो हर टास्क में फिजिकल हो जाता है। 

मृदुल तिवारी हुए घायल

प्रोमो के आखिर में देखा जा सकता है कि मृदुल को टास्क में चोट लग जाती है और वह नाक और सिर पकड़ कर बैठ जाते हैं। फराहाना की आवाज आती है- उसे कोहनी लग गई शायद। यह सीन दर्शकों बेहद चौंका रहा है।

प्रोमो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स का रिएक्शन आने लगा है। एक यूजर ने लिखा- "ये अभिषेक तो पूरा मैनचाइल्ड है, हर टास्क में बचकानी हरकतें करता है।" वहीं एक अन्य यूज़र ने नाराजगी जताते हुए लिखा- "अभिषेक ने तो हद पार कर दी, अब मृदुल का भी मुंह तोड़ दिया भाई!"

कौन बनेगा अगला कैप्टन?

टास्क के दौरान बसीर, अभिषेक, अशनूर और फरहाना के बीच जंग छिड़ी दिख रही है। बाकी घरवाले अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। रिपोर्टस के मुताबिक आगे मुकाबला बसीर के हाथ में जाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा है कि अगले कप्तान बसीर होंगे, हालांकि ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा। 

Tags:    

Similar News