Bigg Boss 19 House: कन्फेशन रूम से लेकर सीक्रेट रूम तक, अंदर से ऐसा दिखेगा 'बिग बॉस' का घर, देखें Video
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को होने वाला है। हर साल दर्शक घर के डिज़ाइन और इंटीरियर को जानने के लिए एक्साइटेटड रहते हैं। तो यहां देखिए इस बार घर अंदर से कैसा दिखेगा।
'बिग बॉस 19' के घर के अंदर की झलक
Bigg Boss 19 House Video: टीवी का मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को होने वाला है। इस बार शो में एंटरटेनमेंट जगत से लेकर सोशल मीडिया तक के चर्चित चेहरे शामिल होंगे। हर साल दर्शकों घर के डिज़ाइन को इंटीरियर को देखना एक्साइटमेंट रहता है। इस बार भी बिग बॉस हाउस अंदर से बेहद रहस्यमयी और अनोखा होने वाला है। जिम से लेकर स्विमिंग पूल, असेंबली रूम से लेकर एनिमल थीम तक, इस सीजन के बिग बॉस के घर की पूरी जानकारी यहां दी गई है...
गार्डन एरिया + स्विमिंग पूल + जिम
तो, हर साल की तरह, यहां भी एक बड़ा गार्डन एरिया है जहां कुछ सोफे रखे हैं, ताकि प्रतियोगी बैठकर एक-दूसरे के बारे में गपशप कर सकें। अगर कुछ प्रतियोगी फिटनेस के दीवाने हैं, तो वे कसरत भी कर सकते हैं, क्योंकि यहां एक जिम भी है।
कन्फेशन रूम
इस सीज़न में घर का सबसे खास कन्फेशन रूम है। इस कमरे में खूबसूरत दीवार और एक बोल्ड, मिट्टी के रंग की डिजाइन है, जो एक कोर्ट रूम और एक अखाड़े जैसा दिखता है। बीच में एक पोडियम रखा गया है, जो पार्टिसिपेंट को अपनी बात रखने के लिए बनाया गया है।
एनिमल थीम और रंगीन दीवारें
इस बार शो के सेट का अंदाज कलरफुल रहेगा। साथ ही एनिमल थीम से सजी दीवारें एक नया लुक देंगी। किचन से लकर लिविंग रूम तक, बिग बॉस हाउस का इंटीरियर काफी खूबसूरत है।
यहां देखिए बिग बॉस 19 के घर के अंदर का वीडियो: