Bigg Boss 19: पहले ही दिन घरवालों ने इस कंटेस्टेंट को किया बेघर, बिग बॉस खेल गए नई चाल!

बिग बॉस 19 की शुरुआत होते ही घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। बिग बॉस के आदेश पर पहले ही दिन घरवालों ने एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया।

Updated On 2025-08-26 12:51:00 IST

बिग बॉस 19 के पहले दिन कौन एविक्ट हुआ? जानें

Bigg Boss 19 first eviction: 'बिग बॉस 19' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। पहले ही दिन से घर में ड्रामा और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है। बिग बॉस ने पहले दिन ही बड़ा ट्विस्ट लाते हुए घरवालों से उस सदस्य को एलिमिनेट करने को कहा जो इस शो के लायक नहीं है।

बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुलाकर एविक्शन की प्रक्रिया शुरू की, जहां आमाल मलिक, कुणिका सदानंद समेत कई घरवालों ने एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर फरहाना भट को उनके 'रूड बिहेवियर' की वजह से बाहर करने का फैसला लिया। 

बिग बॉस का बड़ा ट्विस्ट

हालांकि बिग बॉस भी घरवालों के फैसले से पीछे नहीं हटे और फरहाना को घर से बेघर कर दिया। बिग बॉस ने घोषणा की, "फरहाना, आपका बिग बॉस का सफर यहीं समाप्त होता है।" यह सुनते ही फरहाना नाराज हो गईं और अपना सामान पैक कर घर से निकल गईं। वहीं सारे घरवाले भी शॉक्ड रह गए लेकिन फरहाना से किसी ने बात नहीं की और वो अकेली बाहर निकल गईं।

लेकिन इसी बीच आया सबसे बड़ा ट्विस्ट जब फरहाना को बिग बॉस ने एक सीक्रेट रूम में भेज दिया। यानी फरहाना अभी एविक्ट नहीं हुई हैं, उन्हें बिग बॉस ने एक सीक्रेट रूम दिया है जहां से वह घरवालों को 24 घंटे टीवी पर देख सकेंगी। इससे फरहाना घरवालों के गेम और प्लानिंग को अपनी आंखों से देख और कानों से सुन सकेंगी और आगे बाजी पलटने की कोशिश करेंगी। 

बिग बॉस 19: इस बार का थीम और कंटेस्टेंट्स
सलमान खान इस बार भी सीजन 19 की होस्टिंग कर रहे हैं। बिग बॉस 19 का 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर हुआ था। इस बार शो की थीम है ‘घरवालों की सरकार’, जहां फैसले लेने की ताकत घरवालों को दी गई है।

इस सीज़न में शामिल 16 कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं:

आमाल मलिक

कुनिका सदानंद

मृदुल तिवारी

बसीर अली

तान्या मित्तल

अशनूर कौर

गौरव खन्ना

प्रणीत मोरे

अभिषेक बजाज

नगमा मिराजकर

आवेज दरबार

नीलम गिरी

जीशान कादरी

नतालिया जानोसज़ेक

नेहल चुडासमा

यह शो हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है, जबकि कलर्स TV पर इसका प्रसारण हर रात 10:30 बजे किया जाता है।

Tags:    

Similar News