Bigg Boss 19 Finale date: इस दिन होगा सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले! टॉप 5 से पहले बाहर होगा ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर अब अपने आखिरी पायदान की ओर है। 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है, जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए भिड़ते नजर आएंगे।

Updated On 2025-12-01 19:00:00 IST

7 दिसंबर को होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले

Bigg Boss 19 Finale date: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने अपने 14 हफ्तों के सफर में ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट का पूरा डोज दिया है। अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन घर ले जाएगा।

इसी बीच सलमान खान ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की तारीख का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया जिसमें सलमान फिनाले की तारीख की आधिकारिक घोषणा करते दिख रहे हैं, साथ ही नजर आ रहे हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट जो विनर की रेस में दौड़ेंगे।

7 दिसंबर को होगा Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले

प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आते हैं- “7 दिसंबर की रात होगी सबसे ग्रैंड, क्योंकि होने वाला है बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले। किसे मिलेगा विनर का खिताब और किसकी बंद होगी किताब… सब पता चल जाएगा।”

शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स पहले ही सामने आ चुके हैं और सभी की नजरें अब सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी पर टिकी हैं।

यह हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

  1. गौरव खन्ना
  2. फरहाना भट्ट
  3. मालती चाहर
  4. अमाल मलिक
  5. तान्या मित्तल
  6. प्रणित मोरे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनाले से पहले शो में मिड-वीक एविक्शन होगा, जिसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने आ जाएगी। चर्चा यह भी है कि मालती चाहर बाहर हो सकती हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

कहां और कब देख सकेंगे फिनाले?
बिग बॉस 19 का का प्रसारण रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर होता है। 7 दिसंबर की रात को सामने आएगा इस सीजन का विजेता।

Tags:    

Similar News