बिग बॉस फैमिली वीक: अरमान मलिक की एंट्री- फूट-फूटकर रोए अमाल; देखें दो भाइयों की भावुक भेंट

Bigg Boss 19 Family Week: बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में बेहद भावुक पल देखने को मिला, जब सिंगर अरमान मलिक अपने भाई अमाल मलिक से 3 महीने बाद मिले। अरमान घर में एंट्री लेते ही अमाल के गले लगे, दोनों भाईयों की मुलाकात ने फैंस का दिल छू लिया।

Updated On 2025-11-19 17:00:00 IST

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में अमाल मलिक से मिलने पहुंचे उनके भाई अरमान मलिक।

Bigg Boss 19 Family Week: बिग बॉस 19 के फैमिली वीक एपिसोड ने दर्शकों को भावुक कर दिया। घर में कुनिका, अशनूर, गौरव खन्ना के परिवार वालों की मुलाकात के बाद एक बेहद खास और भावुक पल दर्शकों के सामने आने वाला है। आने वाले एपिसोड में सिंगर अरमान मलिक, अपने भाई और म्यूज़िक डायरेक्टर अमाल मलिक से मिलने बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगे। दोनों भाईयों की 3 महीने बाद मुलाकात होगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने फैंस के दिलों को छू लिया है।

अरमान की एंट्री पर अमाल हुए भावुक

प्रोमो में देखा गया कि अरमान मलिक बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही अमाल के हिट गाने ‘कौन तुझे’ (फिल्म 'एमएस धोनी: द अनोल्ड स्टोरी' का गाना) गुनगुनाना शुरू करते हैं। जब वह गार्डन एरिया में पहुंचते हैं, तो अमाल, जिन्हें बिग बॉस ने फ्रीज़ रहने को कहा था, अपने भाई को देखते ही भावुक होकर रो पड़ते हैं। अरमान अमाल के माथे पर प्यार भरा किस करते हैं और जैसे ही बिग बॉस अमाल को रिलीज़ होने की अनुमति देते हैं, दोनों भाई एक-दूसरे को गले लगाकर इमोशनल हो जाते हैं।

बिग बॉस एपिसोड के बाद अरमान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बहुत इमोशनल दिन रहा”। फैंस इस दिल छू लेने वाले वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं और दोनों भाइयों के बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं।


फरहाना भट्ट की मां भी करेंगी एंट्री

फैमिली वीक में फरहाना भट्ट की मां भी बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगी। फरहाना को जैसे ही फ्रीज़ रहने के लिए कहा गया, वह भावुक होकर अपनी मां के चरणों में गिर पड़ी और उनका आशीर्वाद लिया। फरहाना की मां ने गौर्व खन्ना से मज़ाकिया अंदाज में कहा, “मैं आपकी फैन से भी बड़ी फैन हूं।”

प्रोमो में अमाल ने फरहाना की मां से मज़ाकिया अंदाज में पूछा कि उनकी बेटी की ज़बान इतनी लंबी क्यों है। फरहाना की मां ने जवाब में कहा, “आपसे थोड़ी कम है (ज़बान लम्बी)।” पिछले एपिसोड में गौर्व की पत्नी अकांक्षा चमोला भी अपने बबलिंग अंदाज के कारण सुर्खियों में रही थीं। 

बिग बॉस 19 फैमिली वीक का यह एपिसोड हर सोमवार से रविवार, रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है।

Tags:    

Similar News