Nandini Kashyap: एक्ट्रेस हिट-एंड-रन केस में गिरफ्तार, 21 साल के स्टूडेंट को मारी टक्कर; मौत
असम की जानी-मानी अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को एक हिट-एंड-रन मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक्ट्रेस तेज रफ्तार कार चला रहीं थीं जो 21 साल के स्टूडेंट से जा टकराई, जिसमें उसकी मौत हो गई।
असमिया एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप हिट-एंड-रन केस में गिरफ्तार
Nandini Kashyap arrested: असम की जानी-मानी अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी पुलिस ने हिट-एंड-रन मामले में गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 जुलाई को गुवाहाटी में तड़के करीब 3 बजे एक सड़क हादसा हुआ जिसमें 21 वर्षीय छात्र समीउल हक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा जिस एसयूवी कार हुआ वह कथित रूप से नंदिनी कश्यप चला रही थीं। बुधवार तड़के उन्हें गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अभिनेत्री पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से संबंधित है।
ये भी पढ़ें- अभिनेता पृथम को मिली धमकियां: जेल में बंद एक्टर दर्शन के फैंस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
अभिनेत्री चला रही थी कार
हादसे के वक्त नंदिनी कश्यप तेज रफ्तार में एसयूवी कार चला रही थीं, जो छात्र समीउल हक से जा टकराई। परिवार ने बताया कि हादसे में समीउल को सिर में गंभीर चोटें आईं और दोनों पैरों में कई जगह फ्रैक्चर हो गया था। साथ ही हाथ और जांघों की हड्डियां भी टूट गई थीं। परिवार का आरोप है कि अभिनेत्री ने इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन बाद में संपर्क नहीं किया।SUV का पीछा कर पकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद समीउल के दोस्तों ने उस SUV का पीछा किया और कार को कहिलीपाड़ा स्थित एक अपार्टमेंट परिसर में रोक लिया, जहां उन्होंने अभिनेत्री सवाल किए गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अभिनेत्री की गाड़ी जब्त कर ली और उनसे पूछताछ की।ये भी पढ़ें- Param Sundari: 'परम सुंदरी' की बदली रिलीज डेट; सिद्धार्थ-जान्हवी का गाना 'परदेसिया' रिलीज
पहले उन्होंने खुद को हादसे से संबंध होने से इनकार किया, लेकिन जांच के बाद बुधवार तड़के करीब 1:30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया फिलहाल नंदिनी कश्यप से पूछताछ जारी है।