Param Sundari: 'परम सुंदरी' की बदली रिलीज डेट; सिद्धार्थ-जान्हवी का गाना 'परदेसिया' रिलीज

परम सुंदरी का नया गाना परदेसिया रिलीज
X

'परम सुंदरी' का नया गाना 'परदेसिया' रिलीज

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट बदल गई है। इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है। जानिए पूरी डीटेल्स...

Param Sundari Movie: बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इसी बीच मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया है। अब फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इसी बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है जिसमें जान्हवी और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री आपको मदहोश कर देगी।

फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को इसका मोशन पोस्टर जारी किया जिसके साथ इसकी नई रिलीज़ डेट का एलान किया। पहले ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन अब ये 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पहला गाना ‘परदेसीया’ रिलीज
फिल्म का पहला गाना ‘परदेसीया’ भी बुधवार को रिलीज हो गया। गाने में सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर की केमेस्ट्री बेहद खास लग रही है। दोनों केरल की खूबसूरत वादियों में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को सोनू निगम और कृष्णकली ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है।

फिल्म की कहानी
‘परम सुंदरी’ की कहानी एक क्रॉस-कल्चरल रोमांस पर आधारित है, जिसमें सिद्धार्थ एक नॉर्थ इंडियन लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी एक साउथ इंडियन लड़की के किरदार में हैं। फिल्म की शूटिंग केरल की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। फिल्म में दो कल्चर के लोगों के बीच रोमांस दिखाया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है। वहीं स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वाले दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म ने इसका प्रोडक्शन संभाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story